फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले मंदिर में पूजा करती दिखीं कृति सेनन, लोगों ने कहीं ये बात

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ में दिखने वाली हैं. यह फिल्म पौराणिक कथा रामायण पर आधारित है. इस अपकमिंग फिल्म में कृति सेनन सीता के किरदार को निभा रही है. वहीं अभिनेता प्रभास राम के रोल में नजर आने वाले हैं. बता दें फिल्म आदिपुरुष इस 16 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. ऐसे में इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट जोर-शोर से आदिपुरुष का प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म की रिलीज से पहले कृति सेनन मंदिर में सीता की पूजा करती हुई नजर आ रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Adipurush की रिलीज से पहले नासिक के सीता गुफा पहुंचीं Kriti Sanon, सचेत और  परंपरा भी आए नजर - kriti sanon reached sita cave in nashik

पंचवटी में मौजूद कलाराम मंदिर पहुंची कृति

दरअसल सोशल मीडिया पर कृति सेनन का एक वीडियो सामने आया है. इस लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस सचेत-परंपरा के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस फिल्म आदिपुरुष के गाने ‘राम सिया राम’ के रिलीज होने के बाद नासिक के पंचवटी में मौजूद कलाराम मंदिर पहुंची. इतना ही नहीं यहां कृति ने सचेत-परंपरा सीता की गुफा पहुंची है. वहीं पूजा करते हुए कृति का लेटेस्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

लोगों ने कमेंट कर कहीं ये बात

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के फैंस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा कि भगवान भी परेशान होगा कि पूजा करने आए हैं या फिर फोटोग्राफी करने. वहीं एक दूसरे ने शख्स ने कमेंट किया कि अब मूवी आ रही है तो भगवान याद आएंगे. एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा कि मूवी हिट करने के लिए भगवान को यूज मत करो. बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे कलाकार भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Latest news