बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कृति खरबंदा का जन्म 29 अक्टूबर 1990 में हुआ था, कृति खरबंदा ने ज्यादातर कन्नड़ और तेनुगू फिल्मों में काम किया है. कृति खरबंदा ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी, उसके बाद फिल्म बोनी से तेलुगू इंडस्ट्री में 2009 में डेब्यू किया. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कृति खरबंदा ने राज़ रीबूट से डेब्यू किुया था. इस फिल्म में कृति खरबंदा एक्टर इमरान हाशमी के साथ नजर आईं थी. फिल्म में कृति खरबंदा की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था, इसके अलावा फिल्म के गाने भी बेहद पॉपुलर हुए थे. हालांकि कृति खबरबंदा को सबसे ज्यादा पहचान मिली फिल्म शादी में जरुर आना से.
शादी में जरुर आना फिल्म में कृति खरबंदा के साथ राज कुमार राव अहम भूमिका में नजर आए थे, इस फिल्म में कृति और राजकुमार राव की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. उसके बाद कृति खबरबंदा को फिल्म गेस्ट इन लंदन में कार्तिक आर्यन की पत्नी की भूमिका निभाते हुए देखा गया. अब जल्द ही कृत खरबंदा हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आने वाली हैं. फिल्मों के अळावा हम आपको बता दें कि कृति खरबंदा अपने फइटनेस के लिए जानी जाती हैं, आए दिन इनकी वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.
- Kriti Kharbanda Fitness
- Kriti Kharbanda Workout
- Kriti Kharbanda Training
- Kriti Kharbanda Diet
- Kriti Kharbanda Body
Kriti Kharbanda Fitness
खुद को फिट रखने के लिए कृति खरबंदा घंटो जिम में वर्कआउट करती हुई नजर आती हैं, अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए कृति कई तरह के योगा भी करती है. कृति खरबंदा के फिगर के तो लाखों-करोड़ो लोग दीवाने हैं. कृति खरबंदा का फिटनेस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.
Kriti Kharbanda Workout
फिट रहने के लिए राज़ रीबूट एक्ट्रेस कृति खरबंदा जमकर मेहनत करती हैं, कृति खुद के फिगर को मेंटेन रखने के लिए तरह-तरह के वर्कआउट करती हैं, और सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर करती हैं. कृति खरबंदा के फिटनेस में हमेशा कोई ना कोई बदलाव देखने को जरुर मिलता है.
Kriti Kharbanda Training
कृति खरबंदा खुद को फिट एंड फाइन रखने के लिए ट्रेनर के अंडर डजिम में जमकर ट्रेनिंग करती है, ट्रेनर की कृति को बताते हैं कि उन्हें किस तरह की डाइट लेनी चाहिए या फिर किस तरह का वर्कआउट करना चाहिए. कृति खरबंदा बॉलीवुड की पतली एक्ट्रस में से एक मानी जाती हैं.
Kriti Kharbanda Diet
शादी में जरुर आना एक्ट्रेस कृति खरबंदा खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट और योगा के साथृसाथ अपने डाइट का भी पूरा ध्यान रखती हैं. खुद को फिट रखने के लिए कृति खरबंदा एक खास तरह की डाइट को फॉलो करती हैंं. कृति खरबंदा दिनभर में 8 ग्लास पानी जरुर पीती हैं, और अपने डाइट में हरी सब्जियां, सलाद और जूस को शामिल करती हैं.
Kriti Kharbanda Body
कृति खरबंदा योगा, वर्कआउट और अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखकर अपनी स्लिम बॉडी को मेंटेन रखती हैं. यही कारण है कि उन्हें बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में से एक माना जाता है, कृति के फिगर के तो बहुत लोग फैन हैं, बहुत सारी लड़कियां ऐसी हैं जो कृति की तरह फिगर पाना चाहती हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर