नई दिल्लीः करण जौहर चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन-8’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस चैट शो में करण जौहर मेहमानों की निजी जिंदगी से जुड़े किस्सों का खुलासा करते हैं। मशहूर निर्माता अपने जीवन से जुड़ी बातों को साझा करने में भी पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में, ‘कॉफी विद करण सीजन- 8’ के एक एपिसोड में करण जौहर ने करीना कपूर और काजोल के साथ अपनी दोस्ती की बात सामने रखी है।
‘कॉफी विद करण सीजन- 8’ में करण जौहर ने खुलासा किया कि कल हो ना हो फिल्म में काम न करने से मना करने पर उनका मतभेद हो गया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने कल हो ना हो फिल्म करीना को ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने माना कर दिया था। कुछ समय बाद जब मेरे पिता यश जौहर के निधन का पता चला, तो करीना ने मुझे फोन किया और बात की। फिर से उनकी दोस्ती पहले जैसी हो गई।’
करण जौहर ने काजोल के साथ हुए विवाद को लेकर बताया कि जब अजय देवगन निर्देशित फिल्म ‘शिवाय’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का सामना हुआ था, तब करण का काजोल से मतभेद हो गया था। उन्होंने करीब दो साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। जब करण के बच्चे, यश और रूही पैदा हुए, तो उन्होंने अभिनेत्री को उनकी फोटोज भेजीं और उनसे कहा, ‘आपको जवाब देने की जरूरत नहीं है, लेकिन मेरे बच्चे आपके जैसे ही दिखाई देते हैं।’ काजोल ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं बच्चों को देखकर बहुत ज्यादा खुश हूं।’
यह भी पढ़ें – http://Diwali 2023: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, कैटरीना कैफ संग कई कलाकारों ने बिखेरे जलवे