Home > मनोरंजन > ‘किल बिल’ फेम एक्टर माइकल मैडसेन की अचानक मौत, घर में मिला मृत शरीर, हैरान करने वाली वजह आई सामने?

‘किल बिल’ फेम एक्टर माइकल मैडसेन की अचानक मौत, घर में मिला मृत शरीर, हैरान करने वाली वजह आई सामने?

Michael Madsen Death: 3 जुलाई को मनोरंजन जगत से एक सन्न करने वाले खबर सामने आई। जिस खबर से विशेषकर हॉलीवुड जगत सकते में है। हॉलीवुड के मशहूर एक्टर माइकल मैडसेन अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Published By: Deepak Vikal
Last Updated: July 4, 2025 19:27:40 IST

Michael Madsen Death: 3 जुलाई को मनोरंजन जगत से एक सन्न करने वाले खबर सामने आई। जिस खबर से विशेषकर हॉलीवुड जगत सकते में है। हॉलीवुड के मशहूर एक्टर माइकल मैडसेन अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी गिनती हॉलीवुड के महान एक्टर्स में होती है।

3 जुलाई को हॉलीवुड एक्टर माइकल मैडसेन कैलिफोर्निया के मालिबू में अपने घर में मृत पाए गए। 90 के दशक के सबसे मशहूर चेहरों में से एक माइकल मैडसेन की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। एक्टर की मौत की खबर सामने आते ही सेलिब्रिटीज और फैंस शोक में डूब गए।

बहन वर्जीनिया मैडसेन को भी गहरा सदमा लगा

माइकल  मैडसेन की यूं अचानक मृत्यु से उनकी बहन वर्जीनिया मैडसेन भी सदमे में हैं। बता दें कि वर्जीनिया बखुद भी एक एक ऐक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने भाई को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। कैप्शन में लिखा, “मेरा भाई स्टेज छोड़कर चला गया। वह गरजने वाला और मखमली था। कोमलता में लिपटा शरारत। एक शानदार कवि। एक पिता, एक बेटा, एक भाई – विरोधाभासों में उकेरा गया, प्यार से भरा हुआ जिसने अपनी छाप छोड़ी। हम एक सार्वजनिक शख्सियत का शोक नहीं मना रहे हैं, बल्कि एक जीवित, सांस लेने वाले, जीवंत इंसान का शोक मना रहे हैं।”

अभिनेत्री वर्जीनिया ने अपने लंबे पोस्ट में अपने भाई के साथ बिताए मजेदार पलों को याद किया और कहा कि वह उनके साथ बिताए पलों को हमेशा याद रखेंगी। वह अपने बड़े भाई को हमेशा याद रखेंगी।

View this post on Instagram

A post shared by virginiamadsen (@virginiamadsen)

अगल हुई Twin Sisters Chinki Minki की जोड़ी! खबर सुनते ही फैंस के उड़े होश

माइकल मैडसेन का कैसा रहा?

25 सितंबर 1957 को शिकागो में जन्मे माइकल मैडसेन ने 80 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें असली पहचान क्वेंटिन टैरेंटिनो की फिल्मों से मिली। 1992 की फिल्म “रिजर्वायर डॉग्स” में मिस्टर ब्लोंड के रूप में उनके प्रदर्शन ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने किल बिल: वॉल्यूम 1, वॉल्यूम 2, द हेटफुल एट और वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड जैसी सफल फिल्मों में टैरेंटिनो के साथ काम किया।

Rapper Badshah Viral Video: बादशाह को सरेआम पड़ा जोरदार तमाचा, इज्जत की उड़ गई धज्जियां, मुंह ताकते रह गए सिंगर

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
शराब पीने से ही नही इन 3 चीजों को खाकर खराब हो रहा लिवर चेहरे पर अलसी का पानी लगाने के जबरजस्त फायदे शुगर फ्री Peanut Butter घर पर बैठे इस तरह बनाएं एक कप चाय में कितनी चायपत्ती डालनी चाहिए? जब बच्चे ज़िद करें “मम्मी कुछ चटपटा दो ना!”, तो ये आसान और झटपट बनने वाली चना से बनी चटपटी रेसिपी ज़रूर ट्राई करें