Friday, March 17, 2023

Kiara And Sidharth Wedding: कियारा-सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग फंक्शन्स कल से होंगे शुरू, डिटेल्स आई सामने

Kiara And Sidharth Wedding

नई दिल्ली : बॉलीवुड के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी करने वाले हैं. कपल 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले प्री-वेडिंग फंक्शन्स होंगे। 4 और 5 फरवरी को शादी से जुड़ी सारी रस्में शुरू हो जाएंगी। बता दें, होटल में सिक्योरिटी का बहुत खास ख्याल रखा जाने वाला है।

शादी की बदली जगह

बॉलीवुड के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी की खबरें काफी लंबे समय से सामने आ रही है। फैंस कपल को एक होता देखना चाहते थे और ये अब कुछ दिनों में पूरा होने वाला है. सिद्धार्थ और कियारा की शादी से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं. पहले बताया गया था कि कपल राजस्थान के रॉयल पैलेस में शादी करने वाले हैं, लेकिन अब इस शादी से जुडी नई जानकारी सामने आ आई है।

होटल की सिक्योरिटी बढ़ी

मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ और कियारा, राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी रचाने वाले हैं. कपल 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू होंगे. 4 और 5 फरवरी को शादी से जुड़ी रस्में शुरू होने लगेंगी. होटल में सिक्योरिटी का बहुत खास ख्याल रखा जाने वाला है. पैलेस के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.

वीणा नागड़ा लगाएंगी मेहंदी

अनुमान लगाया जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ की मेहंदी फंक्शन में फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा उन्हें मेहंदी लगाने वाली हैं. बता दें, वीणा राजस्थान पहुंच चुकी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीणा ही दुल्हन कियारा को मेहंदी लगाएंगी. बता दें, इससे पहले भी वीणा कई स्टार्स को मेहंदी लगा चुकी हैं।

अमेज़न को बेचे शादी के राइट्स ?

इस दौरान अमेजन प्राइम वीडियो ने कपल की एक फोटो शेयर की है. ये फोटो दोनों की फिल्म ‘शेरशाह’ की है. बताया जा रहा है कि कपल ने अपनी शादी की वीडियो के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए हैं.दरअसल मिली जानकारी की मानें तो इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. बता दें, ‘सिद्धार्थ और कियारा ने शादी की फिल्म के राइट्स अमेजन को नहीं बेचे हैं. ये सिर्फ शेरशाह कपल की तारीफ में एक पोस्ट था और कुछ भी नहीं.’

शादी में आएंगे ये लोग

कियारा और सिद्धार्थ की शादी में आने वाले मेहमानों की बात करें तो इंडस्ट्री से बहुत कम ही लोगों को बुलाया है. इस ग्रैंड शादी में शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन और अश्विनी यरदी शामिल होने वाले हैं. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए गाड़ियों का ख़ास इंतजाम किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, जैसलमेर में शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें :

Social Media Friend : नाबालिग लड़की से Instagram Friend ने किया दुष्कर्म, फोटो की पोस्ट

बिना हिजाब पहने बॉयफ्रेंड के संग लड़की ने किया डांस, कपल को हुई जेल

Latest news