September 9, 2024
  • होम
  • खेसारी लाल यादव ने निरहुआ की हार का उड़ाया मजाक, कहा- मैंने प्रचार नहीं किया इसलिए हार गए

खेसारी लाल यादव ने निरहुआ की हार का उड़ाया मजाक, कहा- मैंने प्रचार नहीं किया इसलिए हार गए

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : June 14, 2024, 9:53 am IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में निरहुआ की हार पर खेसारी लाल यादव ने दिया रिएक्शन. उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह चुनाव प्रचार करने नहीं गए इसलिए हार गए.

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में कई फिल्मी हस्तियां भी चुनावी मैदान में थीं. कई कलाकारों को जीत मिली तो कई कलाकारों को हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 हारने वाले कलाकारों में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ भी शामिल थे. उन्हें आज़मगढ़ सीट से हार का सामना करना पड़ा था.निरहुआ की हार से उनके फैंस भी हैरान हैं. हालांकि, भोजपुरी सिनेमा के एक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने निरहुआ की हार पर उनका मजाक उड़ाया है और खेसारी निरहुआ की हार पर हंसते नजर आए. खेसारी ने कहा कि वह चुनाव प्रचार में नहीं गये और इसी कारण हार गये.

खेसारी हस्ते हुए कही ये बात

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मीडिया ने खेसारी लाल से निरहुआ की हार पर सवाल किया. जवाब देते हुए खेसारी हंसते नजर आए. उन्होंने निरहुआ का खूब मजाक उड़ाया. हाल ही में खेसारी अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान पटना में थे. तभी एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने उनसे ये सवाल पूछा.

जहां भी प्रचार किया वहां जीत हासिल हुई

जब खेसारी लाल यादव से चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कहां फंसाया जा रहा है. इसके बाद खेसारी ने कहा कि जहां-जहां मैंने प्रचार किया है, वहां से तीन लोग जीते हैं. उन्होंने कहा कि एक चंपारण में, एक हमारी बहन मीसा (लालू प्रसाद यादव की बेटी) के लिए और एक कोलकाता में.

इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या निरहुआ चुनाव हार गए. इस पर उन्होंने बेहद मजेदार जवाब दिया. भोजपुरी स्टार ने कहा कि हम प्रचार के लिए नहीं गए इसलिए हार गए. इसके बाद खेसारी जोर-जोर से हंसने लगे. उन्होंने आगे हंसते हुए कहा, चुनाव के बारे में भूल जाइए, आप कहां की बात कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि खेसारी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए भी प्रचार किया था लेकिन वो भी हार गए थे.

इतने वोटों से हारे निरहुआ, 2022 के उपचुनाव में मिली थी जीत

बता दें कि निरहुआ ने यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने 1,61,053 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2022 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था जिसमें निरहुआ ने धर्मेंद्र को हराया था.लेकिन अब करीब दो साल बाद धर्मेंद्र यादव ने अपनी हार का बदला ले लिया है.

Also read….

ये है मोहब्बतें की ‘रूही’ ने खरीदा सपनों का घर, अदिति भाटिया ने शेयर किया अपना ‘नया घर’ दिखाते हुए वीडियो

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन