नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में निरहुआ की हार पर खेसारी लाल यादव ने दिया रिएक्शन. उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह चुनाव प्रचार करने नहीं गए इसलिए हार गए.
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में कई फिल्मी हस्तियां भी चुनावी मैदान में थीं. कई कलाकारों को जीत मिली तो कई कलाकारों को हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 हारने वाले कलाकारों में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ भी शामिल थे. उन्हें आज़मगढ़ सीट से हार का सामना करना पड़ा था.निरहुआ की हार से उनके फैंस भी हैरान हैं. हालांकि, भोजपुरी सिनेमा के एक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने निरहुआ की हार पर उनका मजाक उड़ाया है और खेसारी निरहुआ की हार पर हंसते नजर आए. खेसारी ने कहा कि वह चुनाव प्रचार में नहीं गये और इसी कारण हार गये.
View this post on Instagram
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मीडिया ने खेसारी लाल से निरहुआ की हार पर सवाल किया. जवाब देते हुए खेसारी हंसते नजर आए. उन्होंने निरहुआ का खूब मजाक उड़ाया. हाल ही में खेसारी अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान पटना में थे. तभी एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने उनसे ये सवाल पूछा.
जब खेसारी लाल यादव से चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कहां फंसाया जा रहा है. इसके बाद खेसारी ने कहा कि जहां-जहां मैंने प्रचार किया है, वहां से तीन लोग जीते हैं. उन्होंने कहा कि एक चंपारण में, एक हमारी बहन मीसा (लालू प्रसाद यादव की बेटी) के लिए और एक कोलकाता में.
View this post on Instagram
इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या निरहुआ चुनाव हार गए. इस पर उन्होंने बेहद मजेदार जवाब दिया. भोजपुरी स्टार ने कहा कि हम प्रचार के लिए नहीं गए इसलिए हार गए. इसके बाद खेसारी जोर-जोर से हंसने लगे. उन्होंने आगे हंसते हुए कहा, चुनाव के बारे में भूल जाइए, आप कहां की बात कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि खेसारी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए भी प्रचार किया था लेकिन वो भी हार गए थे.
बता दें कि निरहुआ ने यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने 1,61,053 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2022 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था जिसमें निरहुआ ने धर्मेंद्र को हराया था.लेकिन अब करीब दो साल बाद धर्मेंद्र यादव ने अपनी हार का बदला ले लिया है.
Also read….