बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन के साथ आने वाला काफी पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में कई ऐसे प्रतिभागी आते हैं जो असर छोड़ जाते हैं. एक ऐसी ही प्रतिभागी हैं इस बार के शो में आईं जिनका नाम है बबीता ताड़े. बबीता ताडें एक स्कूल में मिड डे मिल में खाना बनाती थी, जिसके लिए उन्हें केवल 1500 रुपये मिलते थे. लेकिन इस शो में वह 100 करोड़ रुपये जीतने में कामयाब रहीं.
एक करोड़ के सवाल को लाइफ लाइन की मदद से जीत गईं लेकिन 7 करोड़ के सवाल में फस गईं और उन्होंने गेम क्विट कर दिया. बबीता ने बताया कि वह अमरावती के पंचकुला के पंचाफुलेबाई हरने स्कूल में मिड-डे मील बनाती हैं. इस काम के लिए उन्हें महीने में सिर्फ 1500 रुपये मिलते हैं. बबीता रोजना सुबह-शाम मिलाकर 8 घंटे 450 बच्चों के लिए खाना बनाती हैं. 2003 में इस स्कूल में केवल 30 बच्चे थे और वो वह तभी से काम कर रही हैं, लेकिन उनकी सैलरी नहीं बढ़ाई गई. बबीता के पति इसी स्कूल में चपरासी हैं.
चलिए जानते है वो कौन सा सवाल था जिसने बबीता को करोड़पति बनाया
सवाल– मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी ? अनुभव के बारे में लिखा है?
बबीता ने इस सवाल के जवाब में एक्सपर्ट श्वेता झा (आजतक की असोसिएट प्रोड्यूसर) की राय मानी और उन्होंने बिना हिटकिचाए और बिना सोचे इतिहास के इस कठिन सवाल का जवाब दे दिया.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply