बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को फैंस द्वारा परफेक्ट बहू और परफेक्ट वाइफ का टैग दिया गया है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कैटरीना ससुराल गेंदा फूल पर झूमती नजर आ रही है।
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को फैंस द्वारा परफेक्ट बहू और परफेक्ट वाइफ का टैग दिया गया है. कटरीना कैफ शुरूआत से ही अपनी एक्टिंग के जरिए फैंस का दिल जीत रही हैं. हाल ही में कैटरीना अपनी सास के साथ माहाकुंभ के संगम में डुबकी लगाती हुई नजर आई थीं. वहीं अब कैटरीना कैफ का एक नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में एक्ट्रेस ससुराल गेंदा फूल पर झूमती नजर आ रही है।
दरअसल, अपनी दोस्त की शादी में कैटरीना कैफ फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आई . कटरीना कैफ ने भी अपनी दोस्त की शादी में एक शानदार परफॉर्मेंस दी। इस परफॉर्मेंस को देखकर एक्ट्रेस के फैंस ने जमकर तारीफ की। वीडियो में देखा जा सकता है कि कटरीना ने ब्लू कलर का लहंगा पहना है, जिसमे कैफ सुंदर लग रही है। ब्लू कलर के लहंगे में कैटरीना ने देसी अंदाज फैंस का दिल जीत लिया हैं. हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि गाने के स्टेप्स काफी सिंपल है, जिसे कैटरीना अपने अंदाज़ से ट्रेंडिंग बना दिया है.
View this post on Instagram
बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई थी. कैटरीना और विक्की पहले कुछ समय एक दूसरे को डेट किया, जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आई है. वहीं विक्की कौशल आखिर बार छावा में नजर आए, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: अश्लीलता की तोड़ी सारी सीमाएं…हनी सिंह के Maniac गाने पर खड़ा हुआ विवाद, नीतू चंद्रा ने दायर की याचिका