नई दिल्ली – Kasautii Zindagii Kay season 2, 18 November 2019 Full Episod
कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में मोहिनी अनुराग से कहती है कि वो कोई जगह बताए क्योंकि वो और सोनालिका हनीमून के लिये जा रहे हो. मोहिनी कहती है कि वो दोनो मिलकर कोई जगह ढूंढ़ ले. लेकिन अनुराग मना कर देता है वो कहता है कि उसके पास हनीमून में जाने का वक्त नही है. वहीं सोनालिका मोहिनी से पूछती है कि अनुराग मान गया लेकिन मोहिनी बताती है कि उसके पास वक्त की कमी है. मोहिनी कहती है कि वो उसका कमरा सजा देगी जिससे अनुराग उसके पास आएगा.
प्रेरणा वहां होती है तब सोनालिका उसे कहती है कि वो उसके और अनुराग के लिये कमरा सजा दे लेकिन प्रेरणा साफ मना कर देती है. प्रेरणा कहती है कि वो अनुराग की सेकेट्री है ना कि डेकोरेटर जो बात सोनालिका को अच्छी नही लगती है. मोहिनी प्रेरणा को अकेले में ले जाती है और कहती है कि उसकी बहु ने पहली बार कुछ मांगा है. और उसे करना ही होगा. वो कहती है कि वरना वो अनुराग से क्या कहेगी. उसे अनुराग को पुरानी बातें याद दिलानी पड़ेगी जिससे उसके दिमाग पर जोर पड़ेगा जिसके बाद प्रेरणा मान जाती है.
प्रेरणा हाथों में ढ़ेर सारा सामान लेकर अनुराग के कमरे में जाती है जहां वो किसी काम से वाशरूम में जाती है. जहां अनुराग पहले से ही होता है. वो अनुराग को देखकर शर्मा जाती है कि वो दोनो वॉशरूम में ही है. अनुराग को वो बताती है कि वो उसका कमरा सजाने आई है लेकिन अनुराग उसे मना करता है कि वो इतना काम ना करे. वो उससे उसके पति के बारे में भी पूछता है लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि वो किसी कारण से साथ नही है पर उसे पता है अगर वो साथ होता तो उसका और उसके बच्चे का बहुत ख्याल रखता.
दोनो आपस में बात कर रहे होते हैं जहां अनुराग प्रेरणा के पेट के पास जाता है और बच्चे को कहता है कि उसकी मां बहुत स्ट्रांग है. वो कहता है कि उसे लड़की ही होगी. प्रेरणा को वो पल याद आ जाते हैं जब उसने अनुराग को बच्चे के बारे में बताया था और उसने कहा था कि उसे लड़की ही चाहिये.
प्रेरणा शीशे का ग्लास साफ कर रही होती है कि तभी उसके हाथ में कांच चुभ जाता है. अनुराग उसका काफी ख्याल रखता है. अनुराग उससे जानना चाहता है कि वो क्यों उसके लिये इतना खास महसूस करता है. प्रेरणा उसे कहती है कि क्या वो जो बोल रहा है वो सच है जिसके बाद अनुराग शांत हो जाता है. वो कहता है कि जिसे भी प्रेरणा हासिल है वो उसे कभी खोना नही चाहेगा.
प्रेरणा अनुराग का कमरा सजाती है जिसे देख अनुराग उसे ज्यादा काम करने से मना करता है. अनुराग उससे जानने की कोशीश करता है कि आखिर वो ये कमरा क्यों सजा रही है. प्रेरणा उसे बताती है कि वो उसके हनीमून के लिये कमरा सजा रही है जिसे सुन अनुराग को बड़ा अजीब लगता है. वो कहता है कि वो कमरा सजाने में उसकी मदद करता है. अचानक दोनो का पैर फिसल जाता है और दोनो बिस्तर पर गिर जाते हैं. जैसे ही दोनो का पैर फिसलता है सोनालका वहां आ जाती है और दोनो को उस हालात में देखकर गुस्सा हो जाती है.
सोनालिका अंदर आती है जिसे देख दोनो संभल जाते हैं. सोनालिका प्रेरणा को कहती है कि उसने कमरा अच्छा सजाया है. वो कहती है कि उसे उसका काम पसंद आया है. अनुराग को सोनालिका पर गुस्सा आता है वो कहता है कि उसे ध्यान रखना चाहिये की प्रेरणा प्रेग्नेंट है.सोनालिका अनुराग के सामने अच्छा बनने के लिये कहती है कि उसे इस बात का अफसोस है लेकिन उसे लगता है कि प्रेरणा का डेकोरशन करने का सेंस अच्छा होता है. इसलिये उसने उसे ये काम दिया था. जैसे ही प्रेरणा वहां से जाने लगती है. सोनालिका प्रेरणा को पैर अड़ा देती है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply