बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर का फेमस शो कसौटी जिंदगी की 2 काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शो के लीड कैरेक्टर्स को तो फैंस पंसद ही कर रहे है, लेकिन जब से खलनायिका कोमोलिका की एंट्री हुई है शो की पॉप्युलारिटी बढ़ गई है. हालांकि, मेकर्स ने अभी भी वैंप कोमोलिका का लुक और उनके दर्शकों के सामने नहीं दिखाया लेकिन प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पहले ही फैंस के साथ कोमोलिका के ट्रेड मार्क बैकलैस चोली की फोटो शेयर कर दी है.
एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नई कोमोलिका की ब्लैक और व्हाइट लहंगे में सेक्सी बैकलैस चोली की फोटो शेयर की है. एकता कपूर का इस फोटो को देखने के बाद से फैंस को अब पूरा यकीन हो गया है हिना खान ही नई कोमोलिका है. एकता कपूर ने अपनी इस फोटो पर कोमोलिका का फेवरेट डायलॉग निक्का भी लिखा. बीती रात 11 अक्टूबर को शो में कोमोलिका की एंट्री दिखाई गई जो मिनिस्टर सिद्धांत चौबे की बेटी बनी है, लेकिन इस बार कोमोलिका को नया डायलॉग मिला है छोटा पैकेट, बड़ा धमाका.
एकता कपूर ने इससे पहेल कसौटी जिंदगी की पुरानी कोमोलिका उवर्शी ढोलकिया का शो से एक वीडियो शेयर कर शो में नई कोमोलिका को लाने से पहले उन्हें आखिरी गुड बाय कहा. प्रेरणा और अनुराग की प्यार भरी लवस्टोरी को कसौटी जिंदगी 2 में इस बार एक्ट्रेस एरिका फर्नाडिस और एक्टर पार्थ समथान निभा रहे है. फिलहाल फैंस को अब बस हिना खान का इंतजार है जो पहले ही अपने फैंस को अपने इंस्टाग्राम के जरिए उनके अंदर बैचेनी बढ़ा चुकी है.
Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी की 2 में होगी कोमोलिका की एंट्री, हिना खान ने शुरू की शूटिंग ?
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply