नई दिल्ली: टीवी की दुनिया से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ समेत कई सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर विकास सेठी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. वह अपने पीछे अपनी पत्नी और छोटे जुड़वा बच्चों को छोड़ गए हैं. उनके निधन से परिवार के साथ-साथ टीवी जगत में भी शोक है.
साल 2000 के दौरान विकास सेठी घर-घर में मशहूर थे. उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’ समेत कई सीरियल्स में काम किया था. मीडिया के मुताबिक पता चला कि रविवार, 8 सितंबर को उनका निधन हो गया. टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विकास की मौत नींद में दिल का दौरा पड़ने से हुई. परिवार की ओर से अभी तक मौत का कारण सामने नहीं आया है. विकास सेठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. वह अक्सर अपनी पत्नी जान्हवी सेठी और जुड़वां बच्चों की तस्वीरें और वीडियो साझा करते थे। उनकी आखिरी पोस्ट 12 मई को थी, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं.
कोई भी ये मानने को तैयार नहीं है कि विकास अब इस दुनिया में नहीं है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘लेकिन वह छोटा था.’ अन्य लोगों ने कहा कि यह फर्जी खबर है. दूसरे ने लिखा, ‘बहुत जल्दी चला गया. उनके दो छोटे बच्चे हैं… मुझे लगता है कि जुड़वाँ बच्चे हैं। कई लोग ये भी पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या हुआ. विकास ने अपनी X पत्नी अमिता के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में हिस्सा लिया था. वह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का भी हिस्सा थे. उन्होंने करीना के फ्रेंड रॉबी का भी किरदार निभाया था. 2001 में ‘दीवानापन’ में भी काम किया, जिसमें अर्जुन रामपाल और दीया मिर्जा भी थे। 2019 में उन्हें तेलुगु हिट आईस्मार्ट शंकर में देखा गया था।
Also read…
इंतजार खत्म.. रणवीर सिंह बने ‘डैड’, दीपिका पादुकोण ने दिया नन्ही परी को जन्म