बॉलीड डेस्क, मुंबई.करिश्मा तन्ना इन दिनों नागिन और कयामत की रात शो में नजर आ रही हैं. टीवी के ये दोनों ही शो टीआरपी में झंडे गाड़ रहे हैं. नागिन अवतार में फैंस करिश्मा को खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. हो भी क्यों ना करिश्मा हैं ही इतनी हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस. फिलहाल तो करिश्मा ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो सफेद साड़ी में कयामत लग रही है. करिश्मा के इस ट्रेडिशन लुक को देख फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट दे रहे हैं कोई उन्हें सेक्सी तो कोई हॉट कह रहा है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली करिश्मा तन्ना आए दिन अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनके सेक्सी बिकिनी लुक ने सोशल मी़डिया पर आग लगा दी थी. करिश्मा के ग्लैमरस लुक के साथ साथ उनके सेक्सी फिगर के भी फैंस मुरीद हैं. करिश्मा इन दिनों अपने शोज की टीआरपी बढ़ा रही हैं. नागिन और कयामत की रात में करिश्मा का लुक और उनकी अदा देखते ही बनती है. कम समय में करिश्मा ने का सुर्खियां हासिल कर ली हैं. इतना ही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है.
करिश्मा तन्ना ने ना सिर्फ टीवी पर बल्कि बॉलीवुड फिल्म संजू में भी अपनी सेक्सी अदा से फैंस का दिल जीत लिया. इस फिल्म में करिश्मा पिंकी के किरदार में विकी कौशल के साथ रोमांस करती नजर आईं. करिश्मा को इस फिल्म के बाद घपाघप के कई मैसेज आने शुरू हो गए जिससे वो काफी परेशान भी हुईं. खैर फिलहाल करिश्मा टीवी की सुपर हिट एक्ट्रेस में से एक हैं. और सोशल मीडिया पर तो उनका जलवा बराबर बना ही हुआ है.
Karishma Tanna is a sight to behold in her ever so sexy Desi Avata
नागिन एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना बनीं दुल्हन, लाल लहंगे में लग रही हैं बला की खूबसूरत
नागिन फेम करिश्मा तन्ना ने बिकिनी के बाद शेयर की पिंक टॉप में सेक्सी फोटो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App