नई दिल्ली: साल 2020 जैसा भी रहा हो लेकिन अब इसे विदा करने का समय आ गया है. इस कड़ी में, साल के आखिरी दिन को विदा करने और नए साल के आगमन की खुशी को जाहिर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कुछ फैमिली फोटोज शेयर की हैं. इस फोटोज में करीना कपूर, पति सैफ और उनके बेटे तैमूर संग नजर आ रहे हैं. करीना कपूर की यह फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. जिसे देख फैंस अलग- अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि करीना कपूर खान ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्रम अकाउंट से फैंस के साथ सांझा की है. इन तस्वीरों में करीना पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ बिस्तर पर नजर आ रही हैं. जहां वो अपना फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं. करीना ने साल 2020 को विदाई देते हुए अपनी इन तस्वीरों के साथ एक नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने सेफ और तैमूर के लिए दिल छू जाने वाली बात कही है. उन्होंने लिखा, “इस साल का अंत एक दूसरे को प्यार करके और दोनों लड़कों को एक पर्फेक्ट पिक्चर के लिए फोर्स कर के कर रही हूं. मेरे लिए इन दो प्यारे लोगों के बिना 2020 को पार कर पाना नामुमकिन था. नई शुरुआत की ओर आगे बढ़ रही हूं. दोस्तों, सुरक्षित रहना और हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार, हम आप सबको बहुत प्यार करते हैं. नए साल की बधाई” करीना के इस पोस्ट पर अब तक लाखों रिएक्शन सामने आ चुके हैं और फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी उन्हें नए साल की बधाई दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CJdAIzgJX-R/?utm_source=ig_web_copy_link
करीना कपूर और सैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है. दोनों के फोटो वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं वहीं तैमूर की फैन फॉलोइंग भी किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं है. उन्हें भी फैंस का बहुत प्यार मिलता रहता है. इसी तरह यह फैमिली किसी न किसी वजह से सुर्खियों बनी रहती है. फिलहाल, करीना अपनी दुसरी प्रेगनेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस भी करीना के दुसरे बेबी होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर