बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Bigg Boss 12 Contestants Karanvir Bohra Profile: कलर्स टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) आज से शुरु होने जा रहा है. शो में इस बार कॉमनर कंटेस्टेंट जोड़ियों में नजर आने वाले हैं. बिग बॉस में इस बार काफी धमाल मचने वाला है. बिग बॉस 12 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बिग बॉस 12 में इस बार 7 सेलिब्रिटिज और 6 कॉमनर नजर आएगे. बिग बॉस 12 में सेलिब्रटि कंटेस्टेंट के रुप में करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) नजर आने वाले हैं. करणवीर बोहरा शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
करणवीर बोहरा टीवी शो के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. करणवीर बोहरा ने अपने करियर की शुरुआत तेजा फिल्म से की थी. करणवीर बोहरा नागिन सीरियल में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा करणवीर कसौटी जिंदगी के, दिल से दुआ, सौभागीवती भाव, शरारत, कुबूल है जैसे शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. करणवीर बोहरा का जन्म 28 अगस्त 1982 को जोधपुर राजस्थान में हुआ था. इनके पिता का नाम महेन्द्र बोहरा और माता का नाम मधु बोहरा है. करणवीर बोहरा शादीशुदा हैं और हाल ही में वो दो जुड़वा बेटियों के पिता बने हैं.
करणवीर बोहरा सेलेब्रटिज कंटेस्टेंट के रुप में घर में एंट्री करने जा रहे हैं. शो को लेकर करणवीर काफी उत्सुख हैं. करणवीर के फैंस की उनका शो में लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. करणवीर बोहरा को लेकर खबर सामने आ रही थी कि बिग बॉस की तरफ करणवीर बोहरा को सीजन 1 से सम्पर्क किया जा रहा था लेकिन हर बार करणवीर बोहरा किसी न किसी कारण से मना कर देते थे लेकिन इस बार लगता है करणवीर बोहरा बिग बॉस के घर में धमाल और कुछ शानदार करते नजर आने वाले हैं.
Bigg Boss 12 Contestants Karanvir Bohra Profile Photos and videos in Salman Khan show BB12
Jasleen Matharu Photos: बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट जसलीन मथारू की 35 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply