September 14, 2024
  • होम
  • आलिया की शादी के बाद भावुक हुए करन, रणबीर को बताया दामाद

आलिया की शादी के बाद भावुक हुए करन, रणबीर को बताया दामाद

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : April 14, 2022, 11:09 pm IST

मुंबई, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. ऐसे में, तमाम सेलेब्स आलिया और रणबीर को शादी की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में करन जौहर ने भी आलिया और रणबीर के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, साथ ही फिल्ममेकर ने आलिया को बधाई देते हुए रणबीर कपूर को अपना दामाद कहा है. करण जौहर के लिए आलिया भट्ट बेटी की तरह हैं, इससे पहले भी शादी की रस्मों में वो भावुक हो गए थे. खबरें हैं कि करण ने ही आलिया के हाथों पर पहली मेहंदी लगाई थी.

करण जौहर ने लिखी भावनात्मक पोस्ट

करण जौहर ने फोटोज के साथ भावुक पोस्ट लिखी है. करण लिखते हैं, “कई दिन हम जीते हैं, जहां परिवार, प्यार और इमोशन्स की एक खूबसूरत बॉन्डिंग होती है, आज मैं बहुत खुश हूं और दिल में इन लोगों के लिए सिर्फ प्यार भरा है. मेरी डार्लिंग आलिया भट्ट, तुम्हारी जिंदगी का ये खूबसूरत पड़ाव है. मेरा प्यार और दुआएं हर जगह तुम्हारे साथ होंगी. रणबीर, मैं तुमसे प्यार करता हूं और करूंगा, हमेशा. अब तुम मेरे दामाद जो बन गए हो, तुम्हें बहुत बधाई हो. तुम दोनों को सारे जहान की खुशियां मिले.”

ये रहा आलिया का लुक

आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.

इस ऑर्गेंजा आइवरी साड़ी पर बेहद ही बारीक तिल्ला का काम किया हुआ था. इसपर हैंडवुवन टिशू वेल लगा था. इस साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने सब्यासाची हेरिटेज जूलरी पहनी थी, इस जूलरी में अनकट डायमंड्स लगे थे और हाथ में पर्सल्स थे.

दूल्हा-दुल्हन के लुक में परफेक्ट लग रहे रणबीर आलिया

दूल्हा-दुल्हन के लिबास में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एकदम परफेक्ट लग रहे हैं. उनकी जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है, इससे पहले भी आपने रणबीर और आलिया को साथ में देखा होगा लेकिन दोनों को इस तरह से कभी नहीं देखा होगा. बतौर शादीशुदा कपल रणबीर और आलिया की ये पहली झलक देख बस एक ही बात जहन में आ रही है कि इस प्यारी जोड़ी को किसी की भी नजर ना लगे.

रणबीर आलिया का शादी के बाद का पहला लुक

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें न्यूलीवेड कपल का शादी के बाद टैरेस में फोटोशूट चल रहा है. वीडियो में आलिया के सांवरिया उन्हें माथे पर चूमते नज़र आ रहे हैं. आलिया ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना है, और उनका हेयरस्टाइल बाकी बॉलीवुड ब्राइड्स के हटके है. दुल्हन बनीं आलिया की खूबसूरती का तो कोई जवाब ही नहीं है.
आलिया इतनी प्यारी लग रही हैं कि शादी होते ही उनकी सास नीतू कपूर ने उनकी नज़र उतरी और बालाएं ली.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन