Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PM मोदी ने सैफ अली से कहा सोचा था तीन पीढ़ियों से…आप लाये नहीं और सुनाया जनसंघ का किस्सा

PM मोदी ने सैफ अली से कहा सोचा था तीन पीढ़ियों से…आप लाये नहीं और सुनाया जनसंघ का किस्सा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की जल्द ही 100वीं जयंती आने वाली है। इस खास मौके के लिए कपूर परिवार ने खूब प्लानिंग की है. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 दिसंबर को किया जा रहा है. इवेंट से पहले पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा, इस दौरान कपूर परिवार ने PM मोदी से कई सवाल पूछे. इस दौरान एक मौका ऐसा आया जब पीएम मोदी ने डायरेक्टर की तरह कट कट किये. जानिए इस मुलाकात के दौरान क्या क्या हुआ?

Advertisement
Kapoor Family Met PM Modi, Kapoor Family Asked question with PM Modi
  • December 11, 2024 11:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती आने वाली है। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए कपूर परिवार ने बड़ी प्लानिंग की है. एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 दिसंबर को किया जा रहा है. इवेंट से पहले हाल ही में पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा जिसका वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में  रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रीमा कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, निखिल नंदा, रिद्धिमा कपूर साहनी व भरत साहनी पीएम मोदी से बातचीत कर रहे हैं. खूब हंसी ठिठोली हो रही है. इस दौरान राज कपूर की बेटी रीमा कपूर पीएम को सम्मान देते हुए कहती हैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,  PM मोदी इतना सुनते ही कहने लगते हैं कट, कट, कट…

इस दौरान रणबीर कपूर बातचीत की शुरुआत करते हुए कहते हैं “पिछले हफ्ते से हमारे व्हाट्सऐप फैमिली ग्रुप है जिसमें हम सिर्फ यहीं डिसाइड कर रहे हैं कि हम आपको क्या कहकर बुलाएंगे, प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधान मंत्री जी. इस बात का जवाब देते हुए PM मोदी कहते हैं “मैं भी आपके परिवार का हूं आपका मन जो कहता है आप वो कहकर बुला सकते हैं. इस बीच राज कपूर की बेटी रीमा कपूर कहती हैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, जिस पर PM मोदी तुरंत कट बोल देते है और सब हंसने लगते है.

कपूर परिवार का बहुत बड़ा योगदान

आगे रीमा कपूर इस मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए राज कपूर के गाने की एक लाइन कहती हैं “मैं ना रहूंगी, ना तुम रहोगे, रहेंगी ये निशानियां”. पीएम मोदी आगे कहते है कि कपूर परिवार का बहुत बड़ा योगदान है. राज साहब का 100वां जन्मदिन यानी ये अवसर हिन्दुस्तान में फिल्म की स्वर्णिम यात्रा का कालखंड है.

Kapoor Family met PM Modi

 

इसके साथ ही PM मोदी राज कपूर पर आधारित एक फिल्म का बनाने का जिक्र करते हुए कहते है “सेंट्रल एशिया में आज भी लोगों के दिलो-दिमाग पर राज साहब राज़ कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है ये बहुत बड़ी ताकत है और हमें इसे पुनर्जीवित करना चाहिए। हमें इसे नई पीढ़ी से जोड़ना चाहिए और ऐसा कोई क्रिएटिव वर्क जरूर करना चाहिए।

पोते अरमान बना रहे राज कपूर पर फिल्म

इसी दौरान राज कपूर के पोते अरमान कहते है कि वो अपने नाना को ट्रिब्यूट देने के लिए उन पर एक फिल्म बना रहे है, जिसके लिए उन्हें काफी रिसर्च की है. हालांकि उन्होंने कभी अपने नाना को देखा नहीं है. इस पर जवाब दते हुए PM मोदी कहते है “जब आप रिसर्च करते हैं तो एक प्रकार से आप उस दुनिया को जीते हैं. आप बड़े भाग्यवान है कि भले ही आपने अपने नाना जी को देखा नहीं लेकिन उन्हें जीने का अवसर आपको मिल रहा है.

Prime Minister Narendra Modi

PM मोदी ने सुनाया जनसंघ का किस्सा

इस दौरान पीएम मोदी ने एक किस्सा सुनाया. कहते हैं मुझे याद है हमारे यहां फिल्मों की ताकत क्या थी. जनसंघ का जमाना था और दिल्ली में चुनाव था. इस दौरान चुनाव में जनसंघ के लोग हार गए तो अटल जी और आडवाणी जी ने कहा चुनाव तो हार गए अब क्या करेंगे? चलो मूवी देखते है. राज कपूर साहब की मूवी देखने गए “फिर सुबह होगी”. आगे PM कहते है जनसंघ के दो नेता पराजय के बाद जाते हैं और मूवी देखते हैं “फिर सुबह होगी” और आज फिर सुबह हुई. इसके अलावा PM बताते है “मैं चाइना में था और आपके पिता जी का एक गाना वह पर प्ले हो रहा था. इस दौरान मैंने सहयोगी को कहा इसको रिकॉर्ड करो, जो मैंने ऋषि साहब को भेजा था.

आलिया भट्ट ने PM से किया ये सवाल

कपूर परिवार की बहू आलिया भट्ट पीएम मोदी से कहती है कि मैंने आपकी अफ्रीका की क्लिप देखी थी, जहां आप एक जवान के साथ खड़े थे और उस दौरान आप मेरा गाना गा रहे थे. जिसे काफी लोगों ने मुझे भेजा और सभी बहुत खुश हुए. आगे उन्होंने कहा गाना सभी को जोड़ता है भले ही लोग उसे गाने को समझ पाएं या नहीं।

Alia Bhatt met PM Modi

वहीं आलिया पीएम मोदी से सवाल करती है कि क्या आप गाने सुन पाते हैं? प्रधानमंत्री आलिया के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं “मैं सुन पाता हूं, क्योंकि मुझे अच्छा लगता है और मौका मिलता है तो मैं ज़रूर सुनता हूं. इसके साथ ही कपूर खानदान के दामाद सैफ अली खान कहते आप पहले प्रधानमंत्री हैं, जिससे मैं मिला हूं, इस दौरान PM मोदी एक्टर से कहते है “मैं आपके पिता से मिला हूं और मुझे लगा था कि तीनों पीढ़ियों से मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन आप लाए नहीं। जिसे सुनकर सभी हंसने लगते हैंं.

160 थिएटर्स में दिखेंगी राज कपूर की फिल्में

रणबीर कपूर बताते है कि “13, 14 और 15 दिसंबर को हम राज कपूर का एक रेट्रोस्पेटिव कर रहे हैं. इस दौरान गवर्नमेंट, NFDC और NFAI ने हमारी बहुत मदद की. हमने उनकी 10 फिल्म रिस्टोर की है. तो हम पूरे हिंदुस्तान में  160 थिएटर्स और 40 शहरों में की फिल्मे दिखा रहें है.  13 तारीख को हमारा प्रीमियर है, जो हम में कर रहे है और हमने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इसमें बुलाया है”.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी से मिला कपूर परिवार, पीएम ने जेह-तैमूर को दिया खास तोहफा

Advertisement