November 2, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्वशी रौतेला होंगी फिल्म कांतारा-2 का हिस्सा? उत्सुक हुए फैंस
उर्वशी रौतेला होंगी फिल्म कांतारा-2 का हिस्सा? उत्सुक हुए फैंस

उर्वशी रौतेला होंगी फिल्म कांतारा-2 का हिस्सा? उत्सुक हुए फैंस

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : February 24, 2023, 7:41 pm IST
  • Google News

मुंबई: साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम फिल्म कांतारा का आता है। दुनियाभर के दर्शकों ने फिल्म को खूब सराहा गया। आज ऋषभ शेट्टी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इस फिल्म के बाद अभिनेता ने पैन इंडिया पहचान हासिल की। इस फिल्म के लिए उन्हें दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया। अब फिल्म के प्रीक्वल की तैयारी भी शुरू होगी। इसी बीच खबरे थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। लेकिन अब इसे लेकर अभिनेता ने चुप्पी तोड़ी है।

उर्वशी होंगी फिल्म का हिस्सा

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब ऋषभ शेट्टी से सवाल पूछा गया कि ‘कांतारा 2’ में उर्वशी रौतेला भी नजर आएंगी तो इस पर अभिनेता ने कहा, ‘आपने वो सेल्फी देखने के बाद ये सब कयास लगाए होंगे। अभी ऐसा कुछ भी नहीं है, फिल्म पर काम चल रहा है। जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि ‘कांतारा 2’ में ये भी दिखाया जाएगा कि पार्ट-1 से पहले इस फिल्म की क्या कहानी थी और इसकी शुरुआत कैसे हुईं।इसी आधार पर फिल्म की कहानी पर काम किया जा रहा है

400 करोड़ से ज्यादा का किया कलेक्शन

साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित कांतारा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी फिल्म की तारीफ़ की थी। इस फिल्म को निर्देशन करने के अलावा ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में मुख्य किरदार भी निभाया है। अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है, जिसके चलते वो खूब सराहना बटोर रही हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो शुरुआत से ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंचा था।

फिल्म की IMDb रेटिंग

कांतारा ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें, इस फिल्म IMDb पर बेस्ट रैंकिंग मिली है, जिसके बाद ये फिल्म IMDb पर बेस्ट रेटिंग पाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन