नई दिल्ली : साउथ सिनेमा एक्टर दर्शन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद अभिनेता के फैंस को तगड़ा झटका लगेगा. जहां अभिनेता इस वीडियो में चप्पल खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये पूरा मामला उनके एक विवादित बयान से जुड़ा हुआ है जो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिया था.
??#WeStandWithDbosspic.twitter.com/zHXZhue0v9
— GODZILLA (@NTR_AA_GODZILLA) December 19, 2022
दरअसल यह वायरल वीडियो किसी इवेंट का है जहां कन्नड़ एक्टर को भीड़ से किसी व्यक्ति ने चप्पल खींच कर मारी. वीडियो में दर्शन के चेहरे के पास चप्पल को आता देखा जा सकता है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब वायरल हो रही है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर एक्टर के फैंस को बड़ा झटका लगा है. असल में ये वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें दर्शन को किसी ने चप्पल फेंककर मारी थी. इस मौके का वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हुआ और अब वायरल हो गया है.
दरअसल दर्शन के खिलाफ जनता का ये गुस्सा उनके एक बयान को लेकर है. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात कह दी थी जिसे misogynistic (नारी द्वेषी) बताया गया था. अब यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी जिसे लेकर लोगों में अभिनेता के खिलाफ गुस्सा बढ़ता गया. बता दें, अभिनेता ने इंटरव्यू में भाग्य की देवी के बारे में बात की थी और कहा था, ‘भाग्य की देवी आपका दरवाजा नहीं खटखटाती. अगर वो दरवाजा खटखटाए तो उसे पकड़ लो, घसीट कर अपने बेडरूम में ले जाओ और उसके सारे कपड़े उतार दो. अगर तुम उसे कपड़े दोगे, तो वो बाहर चली जाएगी.’
He has crossed all limits now. @dasadarshan Insults Women & Sacred Hindu Belief with this third class statement on a Youtube Interview?
Imagine the Outrage if a Bollywood Actor said this. Continue Boycotting his cheap movies like most Kannada Audience & Media have already done. pic.twitter.com/rxWXlBYMYH
— ??? | ????????? ??? ?????? (@Karnatakaa_BO) December 8, 2022
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह बवाल होने लगा. जहां कई लोगों ने उनके बयान को उनकी खराब सोच से जुड़ा बताया. वहीं कई लोगों ने देवी के अपमान को लेकर भी आपत्ति जताई है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?