बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज सीजेआई रंजन गोगोई की अगुवाई में संविधान पीठ ने अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद केस पर फैसला सुना दिया है. पूरा देश उनके फैसले की सराहना कर रहा है. लेकिन सांड की आंख एक्ट्रेस तापसी पन्नु और जजमेंटल है की एक्ट्रेस कंगना रनौत इस जजमेंट पर अलग-अलग रिएक्शन के साथ नजर आईं.
एक तरफ कंगना ने जहां इस फैसले का समर्थन किया है तो दूसरी तरफ तापसी की राय कुछ अलग ही दिखी. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों एक्ट्रेस की राय अलग-अलग देखने को मिली हो. आइये आपको बताते हैं कि तापसी और कंगना ने ट्विटर पर अयोध्या विवाद को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी.
तापसी पन्नु
एक्ट्रेस तापसी पन्नु ने अयोध्या विवाद पर कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- हो गया, बस अब ? इसके साथ ही तापसी ने एक और ट्वीट पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा- hail Supreme Court! अब उन मुद्दों पर काम करने की जरूरत है जिससे देश को और बेहतर बनाने में मदद मिल सके.
Ho gaya. Bas. Ab ?
— taapsee pannu (@taapsee) November 9, 2019
#AYODHYAVERDICT hail Supreme Court! Let the needful be done. Now moving towards working on issues that will help our nation become the BEST place to LIVE in.
— taapsee pannu (@taapsee) November 9, 2019
कंगना रनौत
तापसी के बाद कंगना रनौत ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा- अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पता चलता है कि हम कैसे शांतिपूर्ण साथ में रह सकते हैं. यह हमारे देश की सुंदरता है. लोग कंगना के इस पोस्ट की काफी सराहना कर रहे हैं.
"The supreme court judgement on #AYODHYAVERDICT shows how all of us can coexist peacefully. This is the beauty of our great country, and I urge everyone to rejoice in the fact that we define 'Unity in diversity' : #KanganaRanaut #AyodhyaJudgment #AyodhyacaseVerdict
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 9, 2019
बात करें तापसी पन्नु और कंगना रनौत के काम की तो, तापसी आखिरी बार भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म सांड की आंख में नजर आई थी. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. वहीं दूसरी ओर कंगना आखिरी बार राजकुमार राव के साथ फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आई थी. इन दिनों वह तमिलनाडु की पूर्व सीएम और अभिनेत्री रह चुकीं जयललिता की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं. इसके बाद वह अगले साल पंगा में नजर आएंगी. यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.
कंगना और तापसी के साथ ही फरहा खान, अनुपम खेर, हुमा कुरैसी कुणाल कपूर, विवेक ओबरॉय जैसे बॉलीवुड सेलेबस ने भी कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
Also Read:
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर