नई दिल्ली: मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली काव्या सिंह ने ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. लेकिन वे अपने हॉट सेक्सी फिगर से सभी को अपना दिवाना बना लेती हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी एक सेल्फी पोस्ट की हैं. जिसमें वे अपने सिम्पल ड्रेसिंग सेन्स के जरिए अपना हॉट लुक दिखा रही हैं. काव्या का यह फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
काव्य अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट फोटोज पोस्ट करती है. अगर गानों की बात की जाए तो काव्या अधिकतर हॉट सॉन्ग करती नजर आती है जो कि फैंस को काफी पसंद आते है. अक्सर देखा जाता हैं कि काव्या अपने सेक्सी लुक की फोटो शेयर करती है.
काव्या की फोटोज की बात हो या गानों की वे गजब की सेक्सी लगती हैं मानों कहर ढ़ा रही होँ. हर कोई उनका सेक्सी लुक देखकर मदहोश हो जाता हैं और उनकी तारिफों के पुल बांधने लगता है.
2013 में “हाल्फ बोईल” फिल्म से प्रसिद्धी पाने वाली काव्या सिंह के पास हाल में तो कोई फिल्में नहीं हैं. इससे पता चलता है कि काव्या सिंह फिल्मी दुनिया से गायब हो गई है. काव्या सिंह की लास्ट फिल्म 2017 में “खेसारी के प्रेम रोग भईल” देखी गई थी. इसके बाद उन्हें अभी तक कोई फिल्म नहीं मिली हैं.
काव्या सिंह अपने बोल्ड और सेक्सी लुक के जरिए सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हैं. फैंस काव्या की फोटो हो या विडियो सभी का ब्रेसबी से इंतजार करते हैं. हालांकि उन्होंने सिनेमा जगत में अभी तक कामयाबी हासिल नहीं की वे फिल्में पाने के लिए काफी स्ट्रगल करती नजर आ रहीं हैं.
Also Read:
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर