Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बस एक बार फिर तो… एक्ट्रेस राखी सावंत को महबूबा बनाना चाहते हैं मौलाना मुफ्ती कवी

बस एक बार फिर तो… एक्ट्रेस राखी सावंत को महबूबा बनाना चाहते हैं मौलाना मुफ्ती कवी

एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज से नए-नए मुद्दे उठाती रहती हैं. कई बार तो राखी सावंत के फैंस भी उनकी बातों पर यकीन नहीं कर पाते हैं. दो शादियां टूटने और धर्म बदलने के बाद जहां राखी ने पाकिस्तानी डोडी खान से शादी का ऐलान कर नई सनसनी मचा दी है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी सावंत से शादी करने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement
  • February 4, 2025 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज से नए-नए मुद्दे उठाती रहती हैं. कई बार तो राखी सावंत के फैंस भी उनकी बातों पर यकीन नहीं कर पाते हैं. दो शादियां टूटने और धर्म बदलने के बाद जहां राखी ने पाकिस्तानी डोडी खान से शादी का ऐलान कर नई सनसनी मचा दी है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी सावंत से शादी करने की इच्छा जाहिर की है.

जानें मुफ्ती कवी ने क्या कहा?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुफ्ती कवी अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में राखी सावंत ने एक वीडियो में कहा था कि वह किसी पाकिस्तानी से शादी करना चाहती हैं. इस पर मुफ्ती कवी ने पॉडकास्ट में कहा, ”मैं यहां हूं और तैयार हूं.” लेकिन एक शर्त के साथ. मैं इसके लिए सबसे पहले अपनी मां से अनुमति लूंगा.’ मैं ऐसा तभी करूंगा जब वह मुझे इजाजत देंगी, क्योंकि यह उनका हुकुम है कि तुम शादी करने से पहले मुझसे पूछो.

राखी से पूछना चाहते हैं ये सवाल

मुफ्ती कवि का कहना है की, ”एक महिला भारत से आई हैं. मुझे उनसे एक ही बात पूछनी है कि क्या आपका कहीं भी कोई निकाह नहीं होता, चाहे हिंदू हो या मुस्लिम? मेरे लिए यह बहुत सुविधाजनक है कि हमारे डॉक्टर जाकिर नाइक हैं, हमारे प्रोफेसर डॉ. हमीदुल्ला हैं. उनकी जांच यह है कि हिंदुओं के पास जो किताब है वह एक प्रेरित किताब है. इसका मतलब है कि अब वह अहल-ए-किताब बन गयी है.”

जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहें लोग

मुफ्ती कवी के इस बयान के बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. शादी को लेकर दिए गए उनके बयान पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. हालांकि अभी तक राखी सावंत की ओर से इस बारे में कोई जवाब नहीं आया है. हालांकि, पिछले कुछ समय से जिस तरह से राखी सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तानी सितारों और प्रभावशाली लोगों को जवाब दे रही हैं, उससे माना जा रहा है कि मुफ्ती कवी के इस बयान पर उनकी प्रतिक्रिया जरूर सामने आएगी।

Also read…

हाथ में बैंडेज, गले पर पट्टी…हमले के बाद पहली बार पब्लिक इवेंट में पहुंचे Saif Ali Khan


Advertisement