बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में जाह्नवी कपूर किसी राजकुमारी लग रही हैं. जाह्नवी कपूर ने बेज रंगीन मिडी ड्रेस पहनी हुई है जाह्नवी इस ड्रेस गुलाबी और लाल फूल का डिजाइन बना हुआ है. इस ड्रेस को डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया हुआ है. जाह्नवी कपूर की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. उनकी पॉपुलैरिटी के चलते उन्हें कई ब्रांड अपने चेहरा बनाना चाहते.
हाल ही में जाह्नवी कपूर को फेमस कॉस्मेटिक ब्रांड नायका ने जाह्नवी कपूर को अपना ब्रांड ऐम्बैसडर बनाया है. जाह्नवी की यह पहली एंडोर्समेंट डील है, अब आने वाले समय में जाह्नवी कपूर नायका के फेस के रुप नजर आएंगे. जाह्नवी कपूर अक्सर मेकअप टिप्स देते हुए नजर आती हैं. जाह्नवी कपूर का अपने स्पेशल स्किन और मेकअप के लिए जाने जाते हैं.
जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. धड़क फिल्म में वह ईशान खट्टर के साथ मुख्य किरदार में नजर आईं थी. जाह्नवी कपूर को पहली फिल्म में उनके काम काफी सराहा गया था. अपनी पहली फिल्म के मुताबिक जाह्नवी कपूर ने जबदस्त एक्टिंग की है. बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को करण जौहर ने बॉलीवुड में लॉन्च किया है.
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का सेक्सी गाना जाड़ के जुगाड़ वायरल
अक्षय कुमार ने जारी किया केसरी का पोस्टर, जानिए बैटल ऑफ सारागढ़ी की पूरी कहानी
जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि से मुश्किल में सलमान खान, बिहार कोर्ट ने दिया FIR का आदेश
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply