नई दिल्ली: हाल के दिनों में हिंदी सिनेमा में खलनायकों को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। जहां पहले हीरो को ज्यादा सराहा जाता था, वहीं अब विलेन के किरदार भी दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। इसका असर यह है कि कई अभिनेता, जो पहले हीरो के रूप में मशहूर थे, अब खलनायक की भूमिका निभाने से नहीं हिचकिचा रहे है। वहीं 90 के दशक के सितारे संजय दत्त और बॉबी देओल ने भी पिछले कुछ सालों में विलेन के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है और वह नाम है जैकी श्रॉफ का।
जैकी श्रॉफ वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ में खलनायक की भूमिका निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हाल ही में जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपने किरदार की झलक दिखाई, जिससे उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बेबी जॉन’ से अपने लुक की फोटो शेयर करते हुए कहा, कुछ बड़ा आ रहा है…खुलासे के लिए तैयार रहें! बेबीजॉन 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हो रही है।
View this post on Instagram
वहीं जैकी श्रॉफ ने कुछ घंटों बाद फिर से एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, “शैतान कल दोपहर 2 बजे मुक्त हो जाएगा! इसे देखना न भूलें।” इस पोस्ट के बाद, फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों की बौछार कर दी। किसी ने लिखा, “क्या लुक है दादा,” तो किसी ने कहा, “बेबी जॉन ब्लॉकबस्टर होगी।”
इसके साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ में सलमान खान की स्पेशल अपीयरेंस होगी और उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन ए कालीस्वरन ने किया है, जिसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि यह फिल्म कीर्ति सुरेश की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।
ये भी पढ़ें: दिव्या खोसला ने आलिया पर लगाया इल्जाम, कहा खुद ही अपनी फिल्म के टिकट्स खरीदे…