बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सारा अली खान, वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1 काफी सुर्खियों में है. अगले साल ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. खबर आ रही है कि कुली नंबर 1 फिल्म में जावेद जाफरी का भी अहम रोल देखने को मिलेगा. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि सारा और वरुण की फिल्म कुली नंबर 1 में जावेद जाफरी नजर आएंगे. जावेद हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में नजर आए थे.
जावेद जाफरी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. हाल ही में आई फिल्म बाला में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी में भी उनका बेहतरीन रोल देखने को मिला था. कुली नंबर 1 फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान, जावेद जाफरी के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, शिखा तलसानिया, साहिल वैद्य नजर आएंगे.
आपको बता दें साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 में गोविंदा और करिश्मा कपूर नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बेहतरीन प्रर्दशन किया था. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 का एक बार फिर से डेविड धवन रीमेक बनाने जा रहे हैं जिसमें गोविंदा का किरदार वरुण और करिश्मा की जगह सारा अली खान नजर आएंगी. परेश रावल फिल्म में कादर खान की भूमिका निभाएंगे. वरुण धवन पहली बार अपनी पिता डेविड धवन के साथ काम करने जा रहा है, इस फिल्म को लेकर दोनों ही खासे उत्साहित हैं.
वरुण धवन सारा अली खान ने हाल ही में बैकॉक में फिल्म की शूटिंग खत्म की और इन दिनों मुंबई में कुली नंबर 1 की शूटिंग चल रही है. फिल्म से सारा और वरुण का लुक सामने आ चुका है. 1 मई को कुली नंबर 1 रिलीज होने जा रही है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply