Bigg Boss OTT 3 Winner: बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम कर ली है। 2 अगस्त की रात हुए ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड सुपररस्टार और इस सीजन के होस्ट अनिल कपूर ने उनके नाम का अनाउंसमेंट किया। सना मकबूल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहीं हैं। उन्हें लोग डिजर्विंग विनर बता रहे हैं। हालांकि एक वर्ग बिग बॉस को मुस्लिम परस्त भी बता रहा है।
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मुस्लिम हैं जबकि रनरअप नेजी भी उसी समुदाय से आते हैं। कल से ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है कि 5 कंटेस्टेंट में से बिग बॉस ने फिनाले के लिए दो मुस्लिम को चुना ताकि किसी मुसलमान को ही विनर बनाया जा सके। बता दें कि ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन में मुनव्वर फारुकी विनर थे जबकि 16वें में एमसी स्टेन विजेता बने। अब ओटीटी पर सना मकबूल विनर बनी हैं। नेटिजंस का कहना है कि ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन में भी ये किसी मुस्लिम को विजेता घोषित करेंगे।
गौहर खान- बिग बॉस-7
दीपिका कक्कड़-बिग बॉस-12 ( दीपिका पहले हिंदू थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने धर्म बदल लिया था)
एमसी स्टैन- बिग बॉस-16
मुनव्वर फारुकी- बिग बॉस-17
सना मकबूल को 25 लाख का प्राइज मनी नहीं देगा बिग बॉस, सामने आई ये वजह