October 11, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 'द बकिंघम मर्डर्स' फिल्म से जुड़ी रोचक बातें, 50-50 की स्ट्रैटेजी अपनाई
'द बकिंघम मर्डर्स' फिल्म से जुड़ी रोचक बातें, 50-50 की स्ट्रैटेजी अपनाई

'द बकिंघम मर्डर्स' फिल्म से जुड़ी रोचक बातें, 50-50 की स्ट्रैटेजी अपनाई

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : September 12, 2024, 10:46 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: करीना कपूर खान की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं .  तो डायरेक्टर हंसल मेहता की इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी है, जो आपको जरूर जाननी चाहिए। दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के दो वर्जन रिलीज करने का फैसला किया है। पहला हिंग्लिश (अंग्रेजी और हिंदी) और दूसरा हिंदी।

मेकर्स ने दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। इससे उन दर्शकों को फायदा होगा जिन्हें फिल्म का हिंग्लिश वर्जन समझने में दिक्कत हो सकती है। क्यों ‘द बकिंघम मर्डर्स’ दो वर्जन में रिलीज होगी दरअसल, फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे और उन्हें समझ में आए। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा वहां के स्थानीय लोगों की बोली जाने वाली अंग्रेजी में है।

स्थानीय लोगों को कास्ट किया गया

भाषा की वजह यह थी कि मेकर्स फिल्म की प्रामाणिकता बनाए रखना चाहते थे। इसीलिए वहां के स्थानीय लोगों को कास्ट किया गया है। इस वजह से उनके बोलने का तरीका और उच्चारण अंग्रेजी से अलग है जिसे ज्यादातर भारतीय दर्शक बेहतर समझते हैं। इसलिए संभव है कि कई भारतीय दर्शकों को हिंग्लिश वर्जन समझने में दिक्कत हो। लेकिन मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म हर दर्शक तक पहुंचे, इसलिए ऐसे दर्शकों के लिए यह फैसला किया गया है कि इसका दूसरा वर्जन (हिंदी) भी साथ ही रिलीज किया जाए।

‘द बकिंघम मर्डर्स’ की स्टारकास्ट

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘क्रू’ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था।

इस फिल्म में करीना के अलावा कीथ एलन, रणबीर बरार और ऐश टंडन भी हैं। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। आपको बता दें कि करीना फिल्म की लीड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :-

राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन