September 12, 2024
  • होम
  • South Celebs: लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं ये साउथ सितारे, जानें अचानक अलग क्यू हुईं राहें

South Celebs: लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं ये साउथ सितारे, जानें अचानक अलग क्यू हुईं राहें

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : November 25, 2023, 9:40 am IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में सितारे ना सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चे में रहते हैं. हालांकि इसी तरह साउथ स्टार्स भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चे में बने रहते हैं. बता दें कि उनकी शादी और अफेयर की खबरों पर भी फैंस की काफी नजर रहती है और इसी तरह साउथ स्टार्स के लिव-इन रिलेशनशिप ने भी लोगों का अच्छा खासा ध्यान खींचा है. दरअसल ऐसे कई दक्षिण भारतीय सितारे हैं. जो लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन कुछ सालों तक साथ रहने के बाद उनका रिश्ता नहीं चल पाया और वो अलग हो गए है.

नयनतारा और प्रभुदेवा

साउथ सुपरस्टार्स नयनतारा और प्रभुदेवा का रिश्ता सबसे चर्चित रिश्तों में से एक है. हालांकि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और लिव-इन रिलेशनशिप में थे. बता दें कि प्रभुदेवा की शादी नयनतारा के साथ लिव इन में रहने से पहले ही हो चुकी थी, फिर भी नयनतारा के साथ नाम जुड़ने के बाद प्रभुदेवा का उनकी पत्नी से तलाक हो गया था, और कई रिपोर्ट्स में ये उम्मीद किया गया था कि दोनों के बीच चीजें ठीक हो जाएंगी लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हुईं. आखिरकार वो दोनों अलग हो गए.

श्रुति हासन और सिद्धार्थ

Rajasthan News Around 50 Live In Relationship Protection Plea Being Filed  Daily In Court Daily ANN | लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर राजस्थान में बढ़ गया  विवाद, कोर्ट में रोजाना प्रोटेक्शन के ...

अभिनेता कमल हासन की बेटी अभिनेत्री श्रुति हासन और साउथ सुपरस्टार सिद्धार्थ सूर्यनारायण भी लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे और अचानक अलग होने से पहले दोनों 5 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे. बता दें कि दोनों की मुलाकात उनकी फिल्म ओह माय फ्रेंड के सेट पर से हुई थी.

सिद्धार्थ और सामंथा

लिव-इन रिलेशनशिप में रहे ये साउथ सितारे

साउथ सुपरस्टार्स सिद्धार्थ और सामंथा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ख़बरों के मुताबिक श्रुति हासन से ब्रेकअप के 2 साल बाद सामंथा और सिद्धार्थ ने एक- दूसरे को डेटिंग करनी शुरू की. बता दें कि इसके बाद सामंथा और सिद्धार्थ एक-दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे और दोनों के बीच बात नहीं बनी और वो अलग हो गए.

Hollywood Films: जानें कौन- सी विदेशी फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन