बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इलियाना डीक्रूज ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद हॉट, सेक्सी और सेमी न्यूड फोटो शेयर की है. इलियाना की इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को देख उनके फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं. इलियाना की ये फोटो जितनी बोल्ड और हॉट हैं उतना ही उनका कैप्शन- जो आपके बारे में कुछ गलत राय और वो आपके बारे में क्या सोचते हैं वो सब बकवास है.इलियाना की इस फोटो को कुछ ही घंटो के अंदर440,366 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
आप उनकी खामियों से नहीं बने हैं. आप अपने ही अंधेरे और सितारों से बने हैं. इलियाना फिल्मों से दूर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी कई हॉट और सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर की है. बॉयफेंड एंड्रयू नीबोन एक फोटोग्राफर हैं और बॉयफेंड एंड्रयू भी इलियाना की हॉट फोटो क्लिक करने का कोई मौका नहीं गवांते.
इससे पहले भी इलियाना ने अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की थी जिसमें वह बाथटब में चाय का कप पकड़े मजे ले रही थी. इलियाना भले ही फिल्मों से अभी दूर है लेकिन फैंस के साथ अपनी हॉट, बोल्ड फोटो शेयर कर फैंस के साथ टच मे है. फैंस भी इलियाना की इन खूबसूरत और हॉट फोटो को खूब पसंद करते हैं तभी तो उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 8 मिलियन से ज्यादा है.
अपने हॉट फोटोशूट के लिए भी इलियाना काफी सुर्खियों में रहती है और उनकी ज्यादातर फोटो उनके बॉयफेंड एंड्रयू नीबोन ही क्लिक करते है. इंडस्ट्री की चुलबुली एक्ट्रेस इलियाना अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को काफी अच्छे से मैनेज कर लेती है. उनकी हाल ही में फिल्म रेड रिलीज हुई जिसमें उनके साथ एक्टर अजय देवगन नजर आए.
https://www.instagram.com/p/BlC3lqnjhvJ/?hl=en&taken-by=ileana_official
https://www.instagram.com/p/BkHMtlzF8Pa/?hl=en&taken-by=andrewkneebonephotography
https://www.instagram.com/p/BhofYRqF53r/?hl=en&taken-by=andrewkneebonephotography
https://www.instagram.com/p/Bkzk5txDbFy/?hl=en&taken-by=ileana_official
https://www.instagram.com/p/BkPiwoyHNVY/?hl=en&taken-by=ileana_official
https://www.instagram.com/p/Bj8rDSMH2xV/?hl=en&taken-by=ileana_official
https://www.instagram.com/p/BjzWrN5Hrv5/?hl=en&taken-by=ileana_official
https://www.instagram.com/p/BjuCxuZHqSa/?hl=en&taken-by=ileana_official
https://www.instagram.com/p/BjpApnVDJQx/?hl=en&taken-by=ileana_official
https://www.instagram.com/p/BgLY2DsDs4e/?hl=en&taken-by=ileana_official
https://www.instagram.com/p/BV7Gd33DUrc/?hl=en&taken-by=ileana_official
क्या प्रेगनेंट हैं इलियाना डिक्रूज, पति एंड्रयू नीबोन ने इस फोटो के साथ दिया इशारा ?
इलियाना डीक्रूज, तापसी पन्नू से लेकर साउथ की यह अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ कर रही हैं साइड बिजनेस