बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इलियाना डिक्रूज फिलहाल अपने करियर में अच्छे मुकाम पर हैं. देखा जाए तो इलियाना अपने एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती हैं, इलियाना डिक्रूज के फैंस भी उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बता दें इलियाना डिक्रूज अपने करियर में अलय देवगन, रणबीर कपूर और वरुण धवन जैसे अच्छे एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है, लेकिन उनके फैंस इस बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि इलियाना का कोई प्लान सलमान खान के साथ काम करने का है या नहीं.
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के इलियाना के एक फैन ने ये सवाल पूछा था, और उन्होने इसका जवाब दिया. इलियाना ने खुलासा किया कि सलमान खान के साथ उन्हें दो फिल्में ऑफर हुई थी, एक किक और दूसरी वॉन्टेड, लेकिन किसी कारण से वो दोनो ही फिल्मो में काम नहीं कर पाईं. इलियाना डिक्रूज कि मानें तो फिल्म वॉन्टेड में उन्हें आएशा टाकिया का रोल ऑफर हुआ था, इस दौरान उनके एग्जाम चल रहे थे, जिसके चलते वो इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं कर पाईं.
अगर किक की बात करें तो उस दौरान इलियाना डिक्रूज उस दौरान किसी और फिल्म को डेट दे चुकीं थी, जो उस टाइम कर रहीं थी. इसलिए टाइम मैनेज नहीं कर पाईं, बाद में इस रोल के लिए जैकलीन फर्नांडिस को ऑफिर दिया गया. वर्क फ्रॉन्ट कि बात करें तो फिलहाल इलियाना डिक्रूज पागलपंती फिल्म में नजर आ रही हैं, आज यानि 22 नवंबर को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है.
पागलपंती फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है, इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज के अलावा जॉन अब्रहाम, पुलकित सम्राट अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अनिल कपूर, उर्वशी रौतेला और कृति खरबंदा भी नजर आ रहे हैं. कयास लगाई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 9 से 10 करोड़ की कमाई कर लेगी.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply