जीनत अमान ने अपनी जिंदगी में काफी दुख झेले हैं और आज वह अपनी जिंदगी काफी खुलकर जीती हुई नजर आती हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह बिल्कुल अकेली थीं.
नई दिल्ली: जीनत अमान हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री हैं. 70 और 80 दशक में उन्होंने अपने काम से सबको हैरान कर दिया. आज भी वह अपने स्टाइलिश लुक के कारण काफी पसंद की जाती हैं. लेकिन जीनत अमान ने अपनी जिंदगी में काफी दुख झेले हैं और आज वह अपनी जिंदगी काफी खुलकर जीती हुई नजर आती हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह बिल्कुल अकेली थीं.
जब एक्ट्रेस जीनत अमान ने मजहर खान से शादी की तो उनकी जिंदगी पूरी तरह नर्क बन गई थी. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था और उनके दो बच्चे भी हैं. जीनत अमान ने बताया था कि बाद में उन्हें इस शादी पर पछतावा हुआ. लेकिन अपने दोनों बेटों की वजह से उन्होंने यह रिश्ता 12 साल तक बरकरार रखा. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए जीनत ने कहा था कि ”उनसे शादी करने का फैसला मेरा अपना था. इसलिए मैंने सोचा कि मैं आखिरी सांस तक इस पर कायम रहूंगी.” मैंने इसे ठीक करने की बहुत कोशिश की. जब मैं गर्भवती थी तो वह मेरे साथ नहीं था.’ वह समय मेरे लिए बहुत कठिन था. बाद में, एक पत्रिका ने बताया कि जब मैं प्रेग्नेंट थी तब मेरे पति किसी दूसरी महिला के साथ थे और यह सच था.”
इस पर आगे बात करते हुए जीनत अमान ने कहा, ”जब मेरा बच्चा हुआ तो मैंने सोचा कि शादी खत्म कर देनी चाहिए. लेकिन फिर मैंने सोचा कि बच्चे को एक मौका जरूर मिलना चाहिए. लेकिन जब मेरा बच्चा 5 साल का हो गया तो मैंने फैसला कर लिया था एक काम करना है. लेकिन फिर मजहर बीमार पड़ गए और मेरा पूरा दिन उनकी देखभाल में बीतता था.” एक्ट्रेस ने बताया कि ”मैंने इंजेक्शन देना सीख लिया था और ड्रेसिंग भी सीख ली थी. मैं उनके साथ 18 महीने तक रही. इतना ही नहीं मैंने उसका बॉडी बैग भी बदला था. तब मैं पूरी तरह टूट गई थी और उन 12 सालों में कोई ऐसा नहीं था जो कह सके कि आप कैसे हैं?
Also read…