नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सुपरस्टार को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में ‘पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है. 10 अगस्त को यह खास अवॉर्ड जीतने वाले किंग खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अपनी खुशी भी जाहिर की. शाहरुख खान जिस इवेंट में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड लेने गए थे. इस दौरान वे फॉर्मल लुक में ब्लैक शर्ट-पैंट और मैचिंग ब्लेजर पहने नजर आए. अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख खान ने लंबी स्पीच दी. ट्रॉफी दिखाते हुए उन्होंने कहा- ‘ये बहुत भारी है.’ इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी एक तरफ रख दी.
शाहरुख खान ने कहा- ‘मैं आप सभी का इस बेहद खूबसूरत, बेहद सांस्कृतिक, बेहद रचनात्मक लोकार्नो में इतनी चौड़ी बांहों से मेरा स्वागत करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो मैं स्क्रीन पर दिखाता हूं, उससे कहीं ज्यादा चौड़ा है. इतने सारे लोग एक छोटे से चौक में भरे हुए हैं और यह इतना गर्म है, यह बिल्कुल भारत में घर होने जैसा है. इसलिए मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. पिछली दो शामें शानदार रही हैं.’
Shah Rukh Khan steals the show at Locarno as he receives the prestigious Pardo Alla Carriera Award and wows everyone with his epic speech filled with charm and wit! ❤️✨@iamsrk @FilmFestLocarno#ShahRukhKhan #Locarno77 #PardoAllaCarriera #GlobalSuperstar #LocarnoFilmFestival… pic.twitter.com/MeNE6UwV9k
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) August 10, 2024
किंग खान के भाषण के दौरान एक फैन ने उन पर ‘आई लव यू’ चिल्लाया. इस पर शाहरुख ने कहा- ‘आई लव यू टू, सीरियस स्पीच के बाद सारा ड्रामा जारी रहना चाहिए. यह लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल है, हम सभी को इंटेलेक्चुअल होने की जरूरत है, ठीक है?’ इसके बाद शाहरुख खान ने बताया कि उनकी इटैलियन भाषा और कुकिंग में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा- ‘मेरा दिन बढ़िया रहा, खाना अच्छा था, मेरी इटैलियन भाषा सुधर रही है और मेरी कुकिंग भी सुधर रही है. मैं पास्ता और पिज्जा भी बना सकता हूं. मैं यहां लोकार्नो में सीख रहा हूं. मैं तहे दिल से और पूरे भारत की तरफ से आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. नमस्कार और शुक्रिया.’
Also read….