मुंबई. टीवी से लेकर फिल्मों तक की मशहूर अदाकार हिना खान फैशनालिस्ट के तौर पर भी जानी जाती है. हिना ना सिर्फ मेकअप और ड्रेस पर ही ध्यान देती है बल्कि वह अपने हेयरस्टाइल को भी अलग और स्टाइलिश लुक देनी की पूरी कोशिश करती है. उका हेयरस्टाइल इतना खूबसूरत होता है कि हर कोई उन्हें फॉलो करता है. अगर आप भी हिना खान की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनके ये बेहतरीन हेयर स्टाइल्स को जरूर ट्राई करें.
लड़कियां मेकअप, ड्रेस और अपने हेयर स्टाइल को लेकर काफी कंप्यूज रहती हैं. कभी कभी तो सिर्फ बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए उन्हें पार्लर तक जाना पड़ता है. और परेशान हों भी क्यों ना आखिर हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. पार्टी, कॉलेज या फिर ऑफिस तक जाने के लिए हेयरस्टाइल क परफेक्ट होना बेहद जरूरी होता है. कभी कभी इसमें इतना टाइम लग जाता है कि कुछ महिलाएं बालों का सिपल जूड़़ा बनाने पर मजबूर हो जाती है.
लेकिन आप बिल्कुल भी परेशान ना हो. आप भी हिना खान के स्टाइलिश हेयरस्टाइल को कॉपी कर हर मौके पर लग सकती हैं बेहद खूबसूरत. खास बात यह है कि हिना के हेयरस्टाइल काफी ट्रेंडी होते हैं. हिना खान अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटो वीडियो शेयर करती रहती है, जिसमें उनका ट्रेंडी हेयरस्टाइल देखने को मिलता है. हिना खान हाफ बन हेयरस्टाइल, गजरा स्टाइल,हाफ अप हाफ डाउन हेयरस्टाइल, टॉप नॉट हेयरस्टाइल, लो पोनी विद सॉफ्ट कर्ल, ट्विस्ट बन पोनीटेल और पोनीटेल जैसे कई हेयस्टाइल में देखी जाती है.
बात करें हिना खान के वर्कफ्रंट की तो, 7 फरवरी को उनकी फिल्म हैक्ड रिलीज हो चुकी है. इस हॉरर फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट द्वारा किया गया है. हैक्ड में हिना के साथ रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिद्धार्थ मक्कर जैसे कलाकार भी है.
Also Read:
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर