बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हिना खान न्यूयॉर्क से एक हफ्ते में वापस आ चुकी हैं, हालांकि हिना खान के पास अब ज्यादा समय नहीं है क्योंकि वो अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं. जी हां ये बिलकुल सही है, हिना खान ने आज सुबर अपने इस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है, अपनी इस सेल्फी में हिना खान नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. हिना खान ने अपनी ये सेल्फी कार में क्लिक की है, क्योंकि हिना खान विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड के सेट पर पहुंच चुकी हैं. हिना खान नो-मेकअप लुक में खूबसूरत लग रही हैं, सेल्फी को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, गुड मॉर्निंग, न्यी बिगिनिंग. विश मी लक, लेट्स बिगन.
अपनी नई शुरूआत को लेकर हिना खान बेहद खुश दिखाई दे रही हैं. सेल्फी में हिना खान ने बेबी पिंक कलर की टी-शर्ट पहन रखी है. हिना खान अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ न्यूयॉर्क में वेकेशन एन्जॉय करने पहुंची थी. हिना खान ने न्यूयॉर्क में अपना नेशनल फ्लैग भी फहराया.
हाल ही में हिना खान ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होने रेड और व्हाइट स्ट्रीप की साड़ी पहन रखी थी, जिसमें वो इंडियन फ्लैग हाथ में लेकर वेविंग करती हुई नजर आईं थी न्यूयॉर्क की सड़को पर. फोटो शेयर करने के साथ-साथ हिना खान ने बहुत खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा था. कैप्शन में हिना खान ने लिखा था कि हमेशा ही अपने देश को रिप्रजेंट करना बहुत ही खुशी की बात होती है.
वर्क फ्रॉन्ट कि बात करें तो आखिरी बार हिना खान एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका की भूमिका में नजर आईं थी. कोमोलिका की नेगेटिव भूमिका में हिना खान को लोगो ने बेहद पसंद किया. अब हिना खान अपनी नई पारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Hina Khan Beautiful Photo: हिना खान के खूबसूरत अंदाज को देख फैंस भी हुए दीवाने, साड़ी में ढा रही कहर
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर