नई दिल्ली: हिना खान हाल ही में दुल्हन बनी नजर आईं. एक्ट्रेस ने लाल जोड़ा पहनकर रैंप वॉक किया. हिना ने एक बीटीएस वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके तैयार होने से लेकर रैंप वॉक तक का सफर देखा जा सकता है. दुल्हन के जोड़े में हिना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जब एक्ट्रेस ने रैंप वॉक करना शुरू किया तो हर किसी की निगाहें बस उन्हें ही देखती रह गईं. हिना को देखकर यह कहना मुश्किल था कि वह इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उनके साहस और जज्बे को सभी ने सलाम किया.
View this post on Instagram
हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्हें अस्पताल के बिस्तर पर देखा जा सकता है. हालांकि फोटो में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अस्पताल के कमरे और बिस्तर पर पड़ा उनका हाथ साफ देखा जा सकता है. हिना ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं. ऐसे में उन्हें कीमोथेरेपी के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हिना ने हाल ही में बताया था कि वह काफी स्ट्रॉन्ग महसूस कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं.
हिना खान के फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, वह इस समय अपनी पांचवीं कीमोथेरेपी से गुजर रही हैं. इसके बाद अभी 3 और कीमोथेरेपी सेशन बाकी हैं. यदि बाकी तीन कीमोथेरेपी उपचार भी सफल रहे, तो वह स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे देंगी और फिर से अपना सामान्य जीवन जीना शुरू कर देंगी. वहीं हिना के ब्रेकअप की खबरों ने भी फैंस को काफी परेशान किया है.
हिना खान जिस तरह के पोस्ट शेयर करती हैं उसे देखकर यूजर्स और फैंस मानने लगे हैं कि उनका और रॉकी जयसवाल का रिश्ता खत्म हो गया है. हिना और रॉकी के ब्रेकअप की खबरों पर अब तक किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन अब फैंस को हिना की चिंता सताने लगी है.
Also read…