बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह आज 12 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट को अलिवदा कह चुके युवराज सिंह साल 2019 में ग्लोबल टी20 लीग कनाडा में टोरंटो नेशनल्स टीम की कप्तान की. इसके अलावा साल 2019 में अबूधाबी में खेली गई टी10 लीग में मराठा अरेबियन्स टीम का हिस्सा थे. अबू धाबी टी10 लीग का खिताब मराठा अरेबवियन्स ने ही जीता था. युवराज सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा लव स्टोरी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं युवराज सिंह और हेजल की लव स्टोरी.
हेजल कीच और युवराज सिंह की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है. हेजल कीच को पाने के लिए युवराज सिंह को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. हेजल को इंप्रेस करने के लिए युवराज का क्रिकेट स्टारडम भी काम नहं आया. युवराज हेजल के साथ कॉफी डेट पर जाने के लिए 3 साल तक लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन उनकी बात नहीं बन पा रही थी.
ऐसा नहीं था कि हेजल कॉफी पर जाने के लिए मना कर देती थीं. वो हर बार मिलने के लिए हां करती थीं, लेकिन ऐन वक्त पर अपना फोन ऑफ कर देती थीं. करीब 3 साल तक ऐसा ही चलता रहा लेकिन युवराज सिंह ने हार नहीं मानी और 3 साल बाद वह फेसबुक पर हेजल का फ्रेंड बनने में कामयाब हो गए.
फेसबुक पर फ्रेंड बनने के बाद दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ. इसखे बाद दोनों अपने कॉमन फ्रेंड के जरिए कॉफी डेट पर गए. देर से ही भली पर युवराज की हेजल के साथ कॉफी डेट पर जाने की ख्वाहिश पूरी हो गई.
मीडिया बातचीते के दौरान इस बारे में हेजल ने कहा था कि युवराज को डेट करने के बाद भी मुझे इस बात का एहसास नहीं हुआ था कि मैं युवराज को पसंद करने लगी हूं. मुझे इस बात का तब एहसास हुआ जब युवराज ने मुझे प्रपोज किया था. बस फिर क्या था, मैंने प्रपोजल स्वीकार कर लिया. आपको बता दें कि दोनों ने 30 नवंबर 2016 में शादी की थी
Also Read, ये भी पढ़ें- Raveena Tandon Sexy Video: रवीना टंडन के सेक्सी अवतार ने फैंस को किया इंप्रेस, बोल्ड अंदाज से ढाया कहर
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर