बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपना 54वां साल मना रहे हैं. शाहरुख खान बॉलीवुड के वो नामचीन चेहरों में से एक है जिन्हें पहचान की जरुरत नहीं. शाहरुख खान आज बॉलीवुड के कामयाब एक्टर हैं, लेकिन उनके इस कामयाबी के पीछे उनकी मेहनत हैं. शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी,शाहरुख को सबसे पहले ‘दिल दरिया’ नाम का टीवी सीरियल मिला था लेकिन इसकी शूटिंग में देरी होती गई. शाहरुख खान को बॉलीवुड ने कई नाम दिया है. उन्हें रोमांस का किंग भी कहा जाता है.
साल 1989 में शाहरुख खान ने फौजी सीरियल में अभिनय किया जिसने इन्हे रातों-रात मशहूर कर दिया. इसके बाद उन्होंने अजीज मिर्जा के टीवी सीरियल सर्कस में भी काम किया. वहीं फिल्मों की बात करें सबसे पहले साल 1992 में फिल्म दीवाना से डेब्यू किया. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों जैसे डर,बाजीगर, अंजाम विलेन में काम किया उनके इस अभिनय को काफी पसंद किया गया. शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अबतक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. शाहरुख खान अपनी फिल्मों को लेकर जितना चर्चे में है उससे ज्यादा दिलचस्प उनकी लवस्टोरी है. शाहरुख खान ने लव मैरीज किया है. हिन्दू रीति रिवाज के साथ उन्होंने गौरी छिब्बर से शादी कर ली.
शाहरुख खान के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम है. शाहरुख खान की पत्नी गौरी इंटीरियर डिजाइनर है, अपना घर गौरी खान ने डिजाइन किया है. एक समय था जब शाहरुख खान के जेब में केवल 300 रुपये थे. रहने का ठीकाना नहीं था आज लेकिन शाहरुख के पास 200 करोड़ का बंगला है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर