नई दिल्ली: आज बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की जयंती है. अगर एक्ट्रेस आज जिंदा होती तो अपना 61वां जन्मदिन मना रही होतीं. एक्ट्रेस की डेथ एनिवर्सरी पर उनके पति बोनी कपूर और दोनों बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर इमोशनल नजर आए. बोनी और खुशी ने श्रीदेवी की तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं तो वहीं इस खास मौके पर जान्हवी कपूर ने भगवान बालाजी के दर्शन किए.
दक्षिण-भारतीय मूल की होने के कारण श्रीदेवी का झुकाव भगवान बालाजी और तिरुमाला-तिरुपति मंदिर की ओर था. उनकी बेटी जान्हवी साल में कई बार तिरुपति मंदिर जाती हैं. श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर जान्हवी ने अपनी मां को याद करते हुए उनके साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने मंदिर की सीढ़ियों की तस्वीर भी पोस्ट की. जान्हवी पीले रंग की साड़ी पहने साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मम्मा, आई लव यू.’
View this post on Instagram
जान्हवी के लिए अपनी मां के जन्मदिन पर मंदिर जाना एक रस्म की तरह है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपनी हर फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर तिरूपति जाती हूं.जब वह काम कर रही थीं तो मां हर साल उनके जन्मदिन पर मंदिर जाती थीं. अंदर से एक आवाज आई और उसने मुझे मां के जन्मदिन पर मंदिर जाने के लिए कहा और मैंने उनके जन्मदिन पर वहां जाना शुरू कर दिया, अब उस सूची में नया साल भी जुड़ गया है. जान्हवी की बहन खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर ने श्रीदेवी को उनकी जयंती पर याद किया, वहीं बोनी ने श्रीदेवी की एक संपादित तस्वीर साझा की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान.” वहीं खुशी ने जान्हवी के साथ अपनी और श्रीदेवी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी की हाल ही में ‘उलझ’ रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. अब एक्ट्रेस ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पर काम कर रही हैं. इस फिल्म में वह ‘बवाल’ के बाद एक बार फिर वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
Also read….