बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोहा मनवाने वाले जिमी मशेरगिल आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. जिमी शेरगिल ने हिंदी फिल्मों के साथ पंजाबी फिल्मों में भी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास पहचान बनाई है. जिमी शेरगिल ने अपने भाई के कहने पर मुंबई आए और फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई. जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं जिमी शेरगिल की कुछ रोचक बातों के बारे में.
जिमी शेरगिल ने मशहूर लेखक गुलजार की फिल्म माचिस से बॉलीवुड में एंट्री ली ती. जिमी शेरगिल गुलजार के सहायक बनना चाहते थे, लेकिन गुलजार ने उनके अंदर के कलाकार को देखते हुए उन्हें फिल्म में एक्टिंग का सुनहरा मौका दिया. एक इंटरव्यू में जिमी ने बताया था कि गुलजार ने मुझे दाढ़ी बढ़ाने के लिए कहा था क्योंकि उन्होंने ये फिल्म के किरदार की डिमांड थी. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर प्रदर्शन किया. इस फिल्म के बाद उनका करियर ऊचाइंयों पर पहुंच गया और उन्हें बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे थे.
साल 2000 में वह आदित्य चोपड़ा की ब्लॉकब्सटर फिल्म महोब्बतें में नजर आएं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के बाद वह चॉकलेटी बॉय इमेज के लिए जाने लगे. फिल्म हासिल और मुन्नाभाई एमबीबीएस में वह साइड रोल में नजर आए थे, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था. जिमी शेरगिल दिल है तुम्हारा, मेरे यार की शादी है, हासिल, मुन्नाभाई एमबीबीएस, चरस, हम तुम, उमर, टम डिक एंड हैरी, लगे रहो मुन्नाभाई, बस एक पल, रकीब, हंसते हंसते, ए वेडनेस्डे, माय नेम इज खान, तनु वेड्स मनु, साहब बीवी और गैंग्सटर, साहब बीवी और गैंग्सटर रिटन्र्स, सपेशल 26, बुलेट राजा, डर एट द मॉल, बैंग बैंग जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.
पहली फिल्मों के बाद जिमी शेरगिल का करियर बहुत ही रफ्तार से आगे बढ़ा. 49 साल के जिमी शेरगिल को फिल्मों की दुनिया में 24 साल पूरे कर चुके हैं. अपने करियर में वह अब तक 70 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा 14 पंजाबी फिल्म में नजर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 4 पंजाबी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है.
Also Read, ये भी पढ़ें- Marjaavan Song Peeyu Dattke Released, Watch Video: मरजावां का गाना पीयूं डट के रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और नुसरत भरूचा की दिखी हॉट केमिस्ट्री
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply