बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और प्रोडूयर अरबाज खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. अरबाज खान का जन्म 4 अगस्त 1967 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. अरबाज खान बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के छोटे भाई है और फिर सबसे छोटे सोहेल खान हैं. प्रोड्यूसर बनने से पहले अरबाज खान ने एक्टिंग लाइन से करियर की शुरुआत की थी. अरबाज खान ने कई फिल्मों में काम किया है. अरबाज खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म दरार से की थी. इस फिल्म में अरबाज खान एक साइको पति के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ जुही चावला भी नजर आई थीं. फिल्म को काफी पसंद किया था.
इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए अरबाज खान को बेस्ट निगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. इसके अलावा अरबाज खान ने अपने बड़े भाई सलमान खान के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सर्पोटिंग रोल का अवॉर्ड मिला था, लेकिन अरबाज खान की सोलो फिल्में कभी हिट नहीं हुई. उनका एक्टिंग करियर फ्लॉप ही रहा. इसी बीच उनकी मुलाकात उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा से हुई, मुलाकात के बाद उनकी दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगी.
एक दूसरे को 5 साल डेट करने के बाद 12 दिसंबर 1998 को दोनों ने क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली थी और शादी के करीब 19 साल साथ बिताने के बाद साल 2017 में तलाक लेकर अलग हो गए. फिलहाल अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. एक्टिंग करियर में फ्लॉप रहने के बाद अरबाज खान ने प्रोडूसर लाइन में अपना हाछ आजमाया और फैंस को दबंग जैसी धमदाक सीरीज को तोहफा दिया. अरबाज खान ने साल 2010 में सलमान खान के साथ दबंग का निर्माण किया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
इसके बाद साल 2012 में दबंर का पार्ट 2 आया, सलामन खान के फैंस ने इस फिल्म को भी काफी प्यार दिया, अब अरबाज खान दबंग का तीसरा सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसकी शुटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. बता दें कि अपबाज खान का जीतना कनेक्शन अच्छी बातों से जुड़ा है उतना ही विवादित भी रहा है. जी हां, साल 2018 में अरबाज खान अरबाज खान का नाम IPL की सट्टेबाजी में आया था. अरबाज खान पांच साल से आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं, जिसके चलते वे अबतक करीब 3 करोड़ रुपए वे हार चुके हैं.
Sunny leone Sexy Video: सनी लियोनी के इन सेक्सी मूव्स देख ठहर जाएगी आपकी निगाहें, देखें बोल्ड अवतार
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर