नई दिल्ली: बॉलीवुड में आजकल लोग एक से एक कारनामे करते दिखाई दे रहे है। जिसके बाद अब अभिनेत्री गुल पनाग ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमे एक्ट्रेस अनोखे अंदाज में साड़ी में पुश अप्स लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस गुल पनाग ने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी हुई है। और साड़ी में भी गुल पनाग बेहतरीन पुश अप्स करती नजर आ रही है। इसके साथ ही गुल पनाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कभी भी, कहीं भी.” गुल पनाग के इस वीडियो को देख फैन्स भी हैरान हैं। जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। और अब तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके है।
बता दें कि अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर भी पुश अप्स लगाए थे. जिसका वीडियो उन्होंने फैन्स के साथ साझा किया था. वीडियो को शेयर करते हुए गुल पनाग ने कैप्शन में लिखा था, “हम सभी लाइफ में विभिन्न बाधाओं के साथ फिटनेस का लंबा रास्ता तय कर सकते हैं, हालांकि, वे सभी बाधाएं प्यारी हो सकती हैं.” गुल पनाग के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि बता दें कि गुल पनाग हाल ही में ही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में दिखाई दी थीं. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अपने करियर के दौरान गुल पनाग जुर्म, डोर, धूप, मनोरमा, सिकंदर, रन, हैलो, अंबरसरिया, स्ट्रेट, गेम और हैलो डार्लिंग में नजर आ चुकी हैं.
Urvashi rautela share mobile number: उर्वशी ने शेयर किया अपना मोबाइल नंबर फैंस हुए मदहोश