November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोविंदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए, वीडियों में चीची दिखे इमोशनल
गोविंदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए, वीडियों में चीची दिखे इमोशनल

गोविंदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए, वीडियों में चीची दिखे इमोशनल

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : October 4, 2024, 2:39 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी ही लाइसेंसी रविॉल्वर से घायल हो गए थे. हादसे के बाद गोविंदा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब गोविंदा ठीक हैं और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है. अस्पताल से बाहर आने के बाद अभिनेता ने हाथ जोड़कर सभी को धन्यवाद अदा किया. सोशल मीडिया पर गोविंदा के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का वीडियो सामने आया है. जिसमें आप गोंविदा का हाल देख सकते हैं.

इमोशनल नजर आए गोविंदा

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि गोविंदा व्हील चेयर पर बैठे हैं. इस दौरान अभिनेता की वाइफ और बेटी टीना उनके साथ मौजूद हैं. अस्पताल से बाहर आते ही चीची ने हाथ जोड़ेकर फैंस को धन्यवाद दिया. इस दौरान एक्टर काफी इमोशनल नजर आए. उन्होंने फैंस को फ्लाइंग किस दिया .

क्या हुआ था गोविंदा को?

बता दें गोविंदा को हाल ही में कोलकाता जाना था. जाने से पहले एक्टर अपनी लाइसेंसी रविॉल्वर को अलमारी में रख रहे थे. लेकिन गन अनलॉक थी और गोविंदा के हाथ से छूट गई थी. जैसे ही गन जमीन पर गिरी तो मिसफायर हुआ और गोली गोविंदा के पैर में जाकर लगी. जिसके बाद गोविंदा को अस्पताल मे एडमिट कराया गया. अब गोविंदा ठीक है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

ये भी पढ़े:

लापता लेडीज फिल्म की एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ी थी 11वी की परीक्षा, ये थी इसके पीछे की वजह

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन