नई दिल्ली: शाहरुख लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ‘पार्डो अल्ला कैरिएरा’ या ‘कैरियर लेपर्ड’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी हैं. इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने फैन्स से बातचीत भी की और वहां उनकी फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग भी की गई. फिल्म फेस्टिवल में फैन्स के साथ लंबे सवाल-जवाब सेशन में शाहरुख ने सर्च इंजन गूगल का जिक्र किया था. अब शाहरुख की बातों पर गूगल ने प्रतिक्रिया दी है.
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के एक कार्यक्रम में शाहरुख ने होस्ट को टोकते हुए कहा, ‘जो लोग मुझे नहीं जानते वे बाहर जाएं… मेरे बारे में गूगल करें और फिर वापस आएं.’ ये सुनकर वहां मौजूद दर्शक और होस्ट भी खूब हंसे. अब शाहरुख की बातों पर गूगल ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूगल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए शाहरुख को टैग किया और उनके नाम के आगे तीन क्राउन इमोजी लगाए, जो राजा का प्रतीक है.
शाहरुख ने दुनिया भर में अपना इंटरव्यू देख रहे दर्शकों को परिचय भी दिया और इसमें उनका ट्रेडमार्क सेंस ऑफ ह्यूमर भी नजर आया. जनता के सवालों का जवाब देने से पहले शाहरुख ने कहा, ‘मैं शाहरुख खान हूं. मेरी उम्र 58 साल है. मैं भारतीय फिल्मों में कम काम करता हूं. मैंने जो भी फिल्में की हैं उनमें से ज्यादातर हिंदी में हैं, और मैं पिछले 32-33 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हूं. मैंने थोड़ा टेलीविजन किया है, मैंने बहुत सारा सिनेमा किया है.
Also read….
Shobhita Dhulipala: शोभिता धूलिपाला को बुरी नजर से बचाने के लिए उसकी सगाई में किया गया था टोटका