बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. फिल्म न्यूज ने 2019 की सबसे कॉमेडी और शानदार फिल्मों में से एक रही और इस बात को साबित भी किया गया है. फिल्म 8 दिन में 136 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है फिल्म ने 8 दिन में 136 करोड़ की कमाई कर ली है और ये आकड़े बढ़ सकते हैं क्योंकि विकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ती नजर आई है. और फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
फिल्म ने पहले ही शानदार ऑपनिंग की थी औ, 17.56 करोड़ तक का बिजनेस किया था, महज 3 दिन में ही फिल्म ने 50 करोड़ का आकड़ा तय कर लिया था. और अब फिल्म ने 8 ही दिनों में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर के ये साबित कर दिया है कि फिल्म को दर्शकों को ढेर सारा प्यार मिला. अक्षय कुमार और दलजीत की कॉमेडी और करीना और कियारा की शानदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया.
राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म की कमाई पर दिन पर दिन इजाफा ही हुआ है और ये 2019 में जाते जाते एक कमाल का तोहफा दे गई. जिसे दर्शक आज भी पसंद करते हैं खास बात ये भी है कि अक्षय कुमार और करीना कपूर काफी दिनों बाद पर्दे पर साथ नजर आए थे. इससे पहले दोनों की कई फिल्में है अगर कॉमेडी की बात करें तो फिल्म कमबख्त इश्क दोनों की शानदार फिल्मों में से एक रही थी.
#GoodNewwz is unstoppable… Continues to win hearts, woo BO… Records rock-steady numbers on [second] Fri… North circuits superb… Should comfortably cross ₹ 150 cr in Weekend 2… [Week 2] Fri 8.10 cr. Total: ₹ 136 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2020
Mouni Roy Bold Photo: मौनी रॉय ने बोल्ड लुक से उड़ाई फैंस की नींद, देखें हॉट फोटो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर