November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस जो बिना मेकअप भी लगती है बेहद खूबसूरत……
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस जो बिना मेकअप भी लगती है बेहद खूबसूरत……

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस जो बिना मेकअप भी लगती है बेहद खूबसूरत……

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : September 27, 2022, 10:45 pm IST
  • Google News

बॉलीवुड

नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक से एक खूबसूरत अभिनेत्रियां शामिल है. इन एक्ट्रेसेस का टोन फिगर और निखरा हुआ चेहरा फैंस को सबसे ज़्यादा प्रभावित करता है. हालांकि कई सारे लोगो की यह ग़लतफहमी है कि एक्ट्रेसेस की इस ब्यूटी के पीछे कास्मेटिक एंड मेकअप है. लेकिन यह पूरा सैह नहीं है…

आज हम आपको बताने वाले है…. उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में जो बिना मेकअप और स्किन ट्रीटमेंट्स के ही गजब की खूबसूरत लगती है. हालांकि, बिग स्क्रीन और कैमरा के आगे वर्क करने के लिए इन एक्ट्रेसेस को मेकअप करना पड़ता है, क्योंकि ये उनके रूटीन का पार्ट होता है.

आज के दौर में कई ऐसी हिरोइने भी मौजूद है जो बिना मेकअप के रहना पसंद करती है. कइयों का तो यहाँ तक कहना है कि हर दिन मेकअप करने से स्किन डैमेज हो सकती है, तो जितना ज़्यादा हो सके नैचुरली रहना प्रीफर करें। तो चलिए आपको बता ही देते है, बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे जिनकी नेचुरल ब्यूटी को देख कर आप भी फ़िदा हो जायेंगे।

​दीया मिर्जा

diya.png

दीया मिर्जा की नेचुरल ब्यूटी ज़बर्दस्त है. वो बिना मेकअप के काफी सुन्दर दिखती है. दिया ने कई फिल्म्स में न्यूड फेस के साथ काम किया है. एक्ट्रेस को सिंपल एंड बेसिक रहना काफी पसंद है.

​दिशा पाटनी

disha.png

 

फेमस एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिटनेस फ्रीअक होने के साथ साथ बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस है. एक्ट्रेस कई बार जिम और फिजिकल वर्कऑउट्स के दरमियान सिंपल फेस रहना पसंद करती है और फिर भी कमाल की नज़र आती है.

​श्रद्धा कपूर

shraddha.png

बॉलीवुड हीरोइन श्रद्धा कपूर का चेहरा बहुत ही ग्लोइंग और क्यूट नज़र आता है और इनका फेस का निखार का कोई जवाब नहीं है. जब श्रद्धा को नीड नहीं होती तो वो काफी कम मेकअप लगाना पसंद करती है.

​आलिया भट्ट

alia.png

आलिया भट्ट की त्वचा और चेहरा काफी क्लीन दिखाई देता है. और अनोखी बात है कि, एक्ट्रेस को मोस्टली बिना मेकअप के स्टे करना ज़्यादा पसंद होता है. उनका कहना है कि स्किन पर केमिकल और हार्श प्रोडक्ट लगाने की बजाय माइल्ड प्रोडक्ट का यूज़ करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

 

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन