September 14, 2024
  • होम
  • Gangubai Controversy : फिल्म के ट्रेलर से भड़का गंगूबाई का परिवार, कहा मेरी माँ को सोशल वर्कर से सेक्स वर्कर बना दिया

Gangubai Controversy : फिल्म के ट्रेलर से भड़का गंगूबाई का परिवार, कहा मेरी माँ को सोशल वर्कर से सेक्स वर्कर बना दिया

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : February 15, 2022, 9:43 pm IST

Gangubai Controversy

नई दिल्ली, Gangubai Controversy गंगूबाई काठियाडवाड़ी फिल्म का जहां पूरे देश को बेसब्री से इंतज़ार है वहीं एक परिवार ऐसा भी है जो इस फिल्म से नाराज़ है. वो है गंगूबाई का परिवार, जिसने अब गंगूबाई के मेकर्स पर मानहानि का केस कर दिया है.

बढ़ गयी है परिवार की परेशानी

गंगूबाई के असल परिवार ने फिल्म गंगूबाई काठियाडवाड़ी में आलिया द्वारा निभाए जा रहे गंगूबाई के किरदार पर आपत्ति जताई है. जहाँ परिवार का कहना है कि फिल्म से उनकी मुश्किलें बढ़ गयीं हैं. परिवार अब बार बार मुंबई में अपना घर बदल रहा है ताकि वह लोगों के तीखे सवालों से बच सके. गंगूबाई ने चार बच्चों को गोद लिया था. अब ये परिवार बढ़ कर 20 लोगों के घर में बदल चुका है. जो अब फिल्म गंगूबाई की वजह से काफी मुसीबत में है. इन्हें इतना ही नहीं पता था कि इनकी माँ के ऊपर अब तक किताबें भी लिखीं जा चुकी हैं. अब वह समाज में मज़ाक का पात्र बन चुके हैं.

खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

रियल लाइफ गंगूबाई के पारिवारिक वकील नरेंद्र बताते हैं, कि फिल्म से परिवार गहरे सदमे में है. गंगूबाई के चरित्र को जिस तरह दर्शाया जा रहा है उसका हम खंडन करते हैं. इसे पूरी तरह से अश्लीलता के साथ परोसा जा रहा है. किसी भी परिवार को पसंद नहीं आएगा की उसके सोशल एक्टिविस्ट सदस्य को वैश्या की तरह प्रेजेंट किया जाए. उन्हें डॉन से लेकर लेडी माफिया बना दिया गया है. जिस कारण अब उनके घर की इज़्ज़त नीलाम हो रही है. लोग उनके परिवार के सदस्यों से गंगूबाई के बेटे होने का सबूत भी मांग रहे हैं.

परिवार की इज़्ज़ारत हुई तार तार

गंगूबाई की नातिनी भारती की मानें तो वह काफी फ़क्र से सभी को बताती थी की उनकी नानी एक समय में एक्टिविस्ट रहीं हैं. लेकिन अब परिवार की धज्जियां उड़ गयी है. लोग उनकी नानी को प्रॉस्टिट्यूट कहने लगे हैं. लोग मुझे और मेरे परिवार को प्रॉस्टिट्यूट की औलाद कह रहे हैं. इन लोगों ने हमें क्या से क्या बना दिया.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन