September 14, 2024
  • होम
  • Ganapath Box Office Collection 3: 'लियो' के आगे 'गणपत' का टिकना हुआ मुश्किल , वीकेंड पर किया इतना कलेक्शन

Ganapath Box Office Collection 3: 'लियो' के आगे 'गणपत' का टिकना हुआ मुश्किल , वीकेंड पर किया इतना कलेक्शन

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : October 23, 2023, 2:50 pm IST

नई दिल्लीः टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपत को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ओपनिंग डे पर तो कुछ खास असर देखने को नहीं मिला लेकिन इसने वीकेंड पर कितनी कमाई की चलिए बताते हैं। ‘हीरोपंती’ के बाद बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘गणपत’ में एक बार फिर साथ नजर आई है। दोनों की यह फिल्म बीते शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में टाइगर और कृति के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी देखने को मिले हैं। इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। ऐसे में अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। यहां तक कि वीकेंड पर भी इसकी कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया। चलिए जानते हैं ‘गणपत’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की है।

‘लियो’ ने ‘गणपत’ को धूल चटा दी

बीते, शुक्रवार को सिनेमाघरों में सिर्फ ‘गणपत’ ही नहीं, बल्कि ‘लियो’, ‘टाइगर नागेश्वर राव’ जैसी कई फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। ऐसे में सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई में एक-दूसरे को टक्कर देने में जुटी हैं। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘गणपत’ से भी हर किसी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब लग रहा है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। वीकेंड पर मेकर्स से लेकर कास्ट तक हर कोई ‘गणपत’ के कलेक्शन से उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन तीसरे दिन रविवार को भी इस में कोई उछाल देखने को मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने तीसरे दिन 2.28 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने अभी तक कुल 7.03 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

वहीं, थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इसकी वजह से ‘गणपत’ की कमाई पर भी असर हुआ है। सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर रही। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक कुल 5.6 करोड़ का कारोबार किया है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन