September 14, 2024
  • होम
  • बड़े पर्दे पर फिर धमाका करने आ रही 'गदर', सामने आया नया ट्रेलर करेगा रोंगटे खड़े

बड़े पर्दे पर फिर धमाका करने आ रही 'गदर', सामने आया नया ट्रेलर करेगा रोंगटे खड़े

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : May 27, 2023, 12:19 pm IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लंबे वक्त से ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं दोनों फिल्म का प्रमोशन भी मशहूर शो ‘बिग बॉस 16’ के मंच पर कर चुके हैं. साथ ही दोनों ही कलाकार कुछ अवॉर्ड शोज में भी अपने रोल तारा सिंह और सकीना के अवतारों में नजर आए है. बता दें कि इस साल फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघर में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. लेकिन इससे पहले ही मेकर्स ने पहली फिल्म ‘गदर’ को एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज करने का निर्णय लिया है.

दरअसल फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में 15 जून के दिन पहली बार थिएटर्स में रिलीज हुई थी. वहीं अब इस धमाकेदार ट्रेलर में आप तारा सिंह को फिर से अशरफ अली पर चिल्लाते और सकीना संग उसकी मोहब्बत का इजहार करते देख सकते हैं. फिल्म ‘गदर’ के शानदार ट्रेलर की शुरुआत तारा, सकीना और उनके बेटे जीते के अशरफ अली के पास जाने से होती है. एक बार फिर आप तारा सिंह के मुंह से ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ डायलॉग को सुन पाएंगे, जो एक बार फिर आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

वहीं इस धमाकेदार ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं, और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा कि फिल्म गदर के आगे हर एक फिल्म फीकी लगती है. यह कोई फिल्म नहीं है ये एक इतिहास था. गदर असल में गदर ही था. वहीं दूसरे शख्स ने कमेंट किया कि पठान का बाप आ रहा है. एक और शख्स ने लिखा कि पठान फिल्म को धूल चटाने आ रही है गदर 2.

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘गदर 2’

वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘गदर 2’ की बात करें तो इसमें एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल को तारा और सकीना के जबरदस्त किरदारों में देखा जाएगा. वहीं एक बार फिर ये कहानी उनके बेटे चरणजीत उर्फ जीते पर आधारित होगी. सबसे खास बात तो ये है कि इस फिल्म में भी तारा सिंह एक्शन करते नजर आने वाले हैं. बता दें कि निर्देशक अनिल शर्मा की बनाई ये शानदार फिल्म 11 अगस्त से थिएटर्स में रिलीज हो जाएगी.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन