मशहूर कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में हाल ही में हुए एक विवादित बयान को लेकर बवाल मच गया है। शो में अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेस्सी नवाम ने हिस्सा लिया था। परफॉर्मेंस के दौरान, जब समय रैना ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मांस खाया है, तो जेस्सी ने जवाब दिया कि उन्होंने नहीं खाया, लेकिन अरुणाचल प्रदेश के लोग इसे खाते हैं।
मुंबई: मशहूर कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में हाल ही में हुए एक विवादित बयान को लेकर बवाल मच गया है। शो की एक कंटेस्टेंट जेस्सी नवाम द्वारा अरुणाचल प्रदेश को लेकर की गई टिप्पणी पर FIR दर्ज कराई गई है। इस विवाद के कारण शो और उनके कंटेस्टेंट्स को लेकर जमकर आलोचना की जा रही है। लेकिन क्या है वो विवादित बयान आइए जानते है.
शो में अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेस्सी नवाम ने हिस्सा लिया था। परफॉर्मेंस के दौरान, जब समय रैना ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मांस खाया है, तो जेस्सी ने जवाब दिया कि उन्होंने नहीं खाया, लेकिन अरुणाचल प्रदेश के लोग इसे खाते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा, “मेरे दोस्त इसे खाते हैं और कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा लेते हैं।” शो के दौरान इसे मजाक के तौर पर लिया गया, लेकिन बाद में इस बयान को लेकर जबरदस्त विरोध शुरू हो गया। शो के पैनलिस्ट बलराज सिंह घई ने इसे हल्के में लेते हुए कहा कि जेस्सी सिर्फ मजाक कर रही थीं, लेकिन जेस्सी ने ऐसा दावा किया कि उन्होंने जो कहा, वह सच है।
इस विवादित बयान के बाद, अरुणाचल प्रदेश के एक निवासी अरमान राम वेली बाखा ने जेस्सी नवाम के खिलाफ 31 जनवरी 2025 को इटानगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि जेस्सी ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को गलत तरीके से पेश किया और उनकी छवि को ठेस पहुंचाई। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी टिप्पणी न करे। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और शो की कड़ी आलोचना हो रही है। हालांकि अब तक न तो समय रैना और न ही ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ की टीम की ओर से कोई आधिकारिक जवाब सामने नहीं आया है. अब देखना ये होगा कि ये मामला कितनी दूर तक जाता है.
ये भी पढ़ें: हाथ में बैंडेज, गले पर पट्टी…हमले के बाद पहली बार पब्लिक इवेंट में पहुंचे Saif Ali Khan