September 18, 2024
  • होम
  • लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन ही नहीं, ये धांसू फिल्में भी करेंगी Box Office क्लैश

लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन ही नहीं, ये धांसू फिल्में भी करेंगी Box Office क्लैश

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : August 9, 2022, 10:14 pm IST

नई दिल्ली : जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा की दो बड़े स्टार्स की फिल्में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन आपस में क्लैश करने जा रही हैं. काफी लंबे समय बाद कोई दो बड़े स्टार्स की फिल्मों में क्लैश देखने को मिलने वाला है लेकिन ये वॉर इस साल के लिए पहली नहीं है. आने वाले समय में ऐसी कई बड़ी फिल्में आपस में क्लैश करने जा रही हैं. आइये आपको बताते हैं कौन सी हैं वो फिल्में.

 

विक्रम वेधा Vs पोन्नियन सेल्वन

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और एक्टर सैफ अली खान तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक के साथ 30 सितंबर को सिनेमा घरों में हाजिर होने वाले हैं. इसी दिन तमिल निर्देशक मणिरत्नम की पैन इंडिया फिल्म पोन्नियन सेल्वन भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी होंगी. फिल्म का ट्रेलर काफी वाहवाही बटोर रहा है.

गुडबाय vs मिस्टर एंड मिसेज माही

साउथ की एक्सप्रेशन क्वीन रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुडबाय के साथ जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का भी क्लैश होने जा रहा है. इस साल दोनों फिल्में 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होंगी.

थैंक गॉड vs रामसेतु

एक बार फिर अक्षय कुमार इस साल बड़ी फिल्म के साथ क्लैश करने जा रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म रामसेतु इस साल अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड के साथ बॉक्स ऑफिस पर पहुंचेगी. जहां दोनों ही फिल्में 24 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं.

 

फोन भूत vs कुत्ते

इस साला लंबे समय बाद कटरीना कैफ भी वापसी करने जा रही हैं. वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म फोन भूत में नज़र आएंगी जो अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म कुत्ते के साथ 4 नवंबर को थियेटर पहुंचने वाली है.

दृश्यम 2 vs भीड़

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की हिंदी रीमेक फिल्म दृश्यम 2 जिसमें अजय देवगन फिर दिखाई देने वाले हैं इस साल 18 नवंबर को थियेटर पहुंचने वाली है. फिल्म के साथ राजकुमार राव की फिल्म ‘भीड़’ भी रिलीज होगी।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन