सुनील ग्रोवर पर भड़के फैंस, तृप्ति डिमरी से पूछ लिया ये कैसा सवाल…

मुंबई: कपिल शर्मा का पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में शो के एक एपिसोड में फिल्म भूल भुलैया 3 की स्टार कास्ट शो में पहुंची। इस दौरान कपिल शर्मा ने कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और डायरेक्टर अनीस […]

Advertisement
सुनील ग्रोवर पर भड़के फैंस, तृप्ति डिमरी से पूछ लिया ये कैसा सवाल…
  • November 4, 2024 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: कपिल शर्मा का पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में शो के एक एपिसोड में फिल्म भूल भुलैया 3 की स्टार कास्ट शो में पहुंची। इस दौरान कपिल शर्मा ने कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ हंसी-मजाक और बातचीत की। हालांकि इस बीच शो में सुनील ग्रोवर ने तृप्ति डिमरी से ऐसा सवाल पूछ लिया कि एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए है और सुनील को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

एनिमल में बारे में पूछा कैसा सवाल?

शो के एक क्लिप में सुनील ग्रोवर अपने कॉमिक कैरेक्टर डफली के रूप में एंट्री लेते हैं और तृप्ति डिमरी के पास जाकर मजाकिया अंदाज में उनसे सवाल करते हैं, “आप हैं ना वो जो एमिनल फिल्म में थीं?” इस पर तृप्ति हामी भरती हैं और मुस्कुराते हुए कहती हैं, “देखा मैंने, आप मेरे बारे में क्या-क्या कह रहे थे।” इसके बाद सुनील उनसे सवाल करते हैं, “ये जो रणबीर कपूर के साथ आपने किया, वो सिर्फ शूटिंग थी न, असल में कुछ नहीं था?” इस सवाल पर शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं, और तृप्ति भी जवाब में कहती हैं, “नहीं, असल में कुछ नहीं था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

सुनील ग्रोवर के सवाल से क्यों नाराज फैंस?

वहीं जैसे ही यह एपिसोड टेलीकास्ट हुआ और उसका यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कई यूजर्स ने सुनील ग्रोवर के इस सवाल पर नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा, “यह कितना गलत है कि ऐसे सवालों को हंसी में लिया जा रहा है।” दूसरे यूजर ने कहा, “इस सवाल से तृप्ति असहज महसूस कर रही हैं। वह आगे बढ़ना चाहती थीं लेकिन इसकी सुई वहीं अटकी है।” कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि सुनील ग्रोवर ने यह सवाल रणबीर कपूर से क्यों नहीं पूछा।

तृप्ति को मिल भाभी 2 का टैग

बता दें, तृप्ति डिमरी फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ एक अहम भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म में रणबीर और तृप्ति के बीच कुछ बोल्ड सीन्स थे, जिसके चलते तृप्ति ने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई। फिल्म रिलीज के बाद तृप्ति को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया था और उन्हें ‘नेशनल क्रश’ और ‘भाभी 2’ जैसे टैग मिलने लगे थे। हालांकि शो के इस क्लिप पर विवाद खड़ा हो गया है और सुनील ग्रोवर को उनकी कॉमेडी को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से दोस्ती नहीं करती है विद्या बालन, बताई हैरान करने वाली वजह

Advertisement